यहाँ हमने भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती एसयूवी को सूचीबद्ध किया है
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा एसयूवी को पसंद किया जा रहा है और खासकर इनके कॉम्पैक्ट और मिडसाइज मॉडल लोगों की अच्छी पसंद बने हुए हैं। एसयूवी कारें बेहतर प्रदर्शन, फीचर, स्पेस और डिजाइन के चलते लोगों की पहली पसंद होती हैं। हालांकि आम जनता के लिए बहुत सारी एसयूवी बहुत महंगी हैं और वे हर गुज़रते साल के साथ लगातार और महंगी होती जा रही हैं। हम अपने इस लेख में आपको देश की सबसे किफायती एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर आप सीमित बजट में एक अच्छी कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है।
1. टाटा पंच
टाटा पंच भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर एसयूवी में से एक है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतर प्रदर्शन, फीचर, स्पेस और डिजाइन के चलते खूब पसंद की जाती है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में पहले से ही आजमाए हुए 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (85 बीएचपी) का इस्तेमाल किया है, जो 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी विकल्प के साथ उपलब्ध है। भारत में टाटा पंच की कीमत 5.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
2. निसान मैग्नाइट
मैग्नाइट भारतीय बाजार में निसान का सबसे सफल वाहन है। इसका मुख्य कारण इसकी किफायती कीमत, व्यावहारिकता और आकर्षक स्टाइल है। निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमे पहला 1.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन (71 बीएचपी की पावर) और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (99 बीएचपी की पावर) शामिल है। इसके दोनों इंजन को 5-स्पीड एमटी से जोड़ा गया है, जबकि टर्बो मोटर में सीवीटी विकल्प भी मिलता है। निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
3. रेनो काइगर
सब-4-मीटर सेगमेंट में अगर सबसे अच्छी दिखने वाली कारों की बात करें तो उसमें रेनो काइगर का भी नाम आता है। इसके अलावा, यह एक काफी आरामदायक और किफायती कार है, जिसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं। पहला 1.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन (71 बीएचपी की पावर) है, जो 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वहीं दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (99 बीएचपी की पावर) है, जिसे 5-स्पीड एमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। रेनो काइगर की कीमत 6.49 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
4. हुंडई वेन्यू
हुंडई की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी एक फीचर लोडेड कार है। हुंडई वेन्यू को इसके बोल्ड डिजाइन और ढेरों फीचर्स के लिए जाना जाता है। इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट (82 बीएचपी की पावर) और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट (118 बीएचपी की पावर) शामिल हैं। कार का NA पॉवरट्रेन 5-स्पीड MT के साथ आता है, जबकि टर्बो मोटर 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ पेश किया जाता है। साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (114 बीएचपी की पावर) दिया गया है और इसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। हुंडई वेन्यू की कीमत 7.76 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
5. किआ सोनेट
अगर आप एक बेहतर लुक और फीचर-लोडेड डिजाइन वाली कार की तलाश में हैं तो किआ सोनेट आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसे बेहतर फीचर्स और उपकरणों की एक लंबी लिस्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही, किआ सोनेट में कई इंजन विकल्प भी मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर एनए पेट्रोल यूनिट (82 बीएचपी की पावर), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (118 बीएचपी की पावर) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट (114 बीएचपी की पावर) शामिल हैं। इसमें दिए जाने वाले ट्रांसमिशन विकल्प भी हुंडई वेन्यू के समान ही हैं। किआ सोनेट की कीमत 7.79 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।