भारत में उपलब्ध 5 सबसे किफायती डीजल ऑटोमेटिक SUVs

kia-sonet-india-2

भारत में बीएस6 नार्म्स के लागू होने के बाद कई निर्माताओं ने डीजल  इंजनों को बंद कर दिया है, लेकिन एसयूवी में डीजल पावरट्रेन अभी भी एक अनुकूल विकल्प है

भारत में 1 अप्रैल 2020 को बीएस6 नार्म्स लागू हुआ था और इसके परिणामस्वरूप कई कारों के साथ पेश किए जानें वाले डीजल इंजन को बंद कर दिया गया था। इसके पीछे कंपनियों का तर्क इन्हें अपडेट करने की ज्यादा लागत थी। हालांकि इसके बावजूद भी अभी मार्केट में खरीददारों के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं और कंपनियों ने अपनी कारों के साथ बीएस6 डीजल कारों की बिक्री करना जारी रखा है। लिहाजा हम इस लेख में आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डीजल ऑटोमेटिक इंजन से लैस की गई हैं और यह किफायती भी हैं:

1. किआ सोनेट (Kia Sonet)

6-स्पीड MT के साथ किआ सोनेट का 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस की पॉवर और 240 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि यही इंजन 6-स्पीड AT के साथ 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। सोनेट डीजल-ऑटो वेरिएंट की कीमत 10.59 लाख रुपये से 13.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2. महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)

महिंद्रा XUV300 को वर्तमान में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन मिलता है और इसका 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी के साथ आता है, और डीजल-ऑटो वेरिएंट की कीमत 10.20 लाख रुपये और 12.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra XUV300

3. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन के साथ आने वाला 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जो कि 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AMT के साथ जुड़ा है। भारत में टाटा नेक्सन डीजल AMT वेरिएंट की कीमत 9.92 लाख रूपए से लेकर 12.79 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। यह एसयूवी भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है।

Cars & Diesel Variants Price*
Kia Sonet
HTK+ AT Rs 10.59 lakh
GTX+ AT Rs 13.09 lakh
GTX+ AT DT Rs 13.19 lakh
Mahindra XUV300
W6 AMT Rs 10.20 lakh
W8 AMT Rs 11.45 lakh
W8 (O) AMT Rs 12.30 lakh
Tata Nexon
XMA AMT Rs 9.92 lakh
XMA S AMT Rs 10.44 lakh
XZA+ AMT Rs 11.72 lakh
XZA+ DT AMT Rs 11.89 lakh
XZA+ S AMT Rs 12.32 lakh
XZA+ S DT AMT Rs 12.49 lakh
XZA+ (O) AMT Rs 12.62 lakh
XZA+ (O) DT AMT Rs 12.79 lakh
Hyundai Creta
SX AT Rs 16.28 lakh
SX (O) AT Rs 17.49 lakh
Kia Seltos
HTK+ AT Rs 13.79 lakh
HTX+ AT Rs 16.59 lakh
GTX+ AT Rs 17.45 lakh

4. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

हुंडई क्रेटा पिछले कुछ महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और हुंडई का दावा है कि क्रेटा के 60% खरीदार डीजल वेरिएंट खरीदते हैं। क्रेटा का 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है और प्रस्ताव पर दो डीजल-ऑटो वेरिएंट है, जिनकी कीमत क्रमशः 16.28 लाख रुपये और 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos4

5. किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

किआ सेल्टोस भारत में किआ मोटर्स की पहली एसयूवी है यह भी क्रेटा की तरह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ पेश किया जाता है। सेल्टोस 1.5-लीटर डीजल ऑटो वेरिएंट की कीमत 13.79 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 17.45 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।