भारत में सबसे सस्ती टॉप 5 बीएस 6 कारें – Alto से S-Presso तक

maruti alto vs renault kwid

अधिकांश कार निर्माताओं ने बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद अपने पूरे लाइनअप को अपडेट किया है, यहां 5 सबसे सस्ती बीएस 6 कारें हैं

भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद सभी प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपने मौजूदा कार के मॉडल और भविष्य में आने वाले सभी मॉडलों को लेकर अपनी तैयारी शुरू करते हुए बीएस-6 उत्सर्जन मानक के अनुसार अपने सभी प्रोडक्टस को अपडेट कर दिया है। तो आइये इस लेख में आपकों टॉप 5 बीएस 6 कारों की जानकारी से रूबरू कराते हैः

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो ( Maruti Suzuki Alto)

मारुति सुजुकी ऑल्टो एक दशक से अधिक समय तक भारत में सबसे अधिक बिकने वाली और सबसे सस्ती कारों में से एक है। मारुति सुजुकी आल्टो की कीमत 2.94 लाख रूपए से लेकर 4.36 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और यह 796 सीसी इंजन से संचालित होचती है। कार का नया बीएस6 मॉडल 7.0 इंच टचस्क्रीन जैसी सुविधाओं से लैस है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

कार के अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल-टोन इंटीरियर, एयर कंडीशनर हीटर के साथ, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग और मैन्युअल एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स आदिस है । इन सारी सुविधाओं से लैस ऑल्टो बीएस6 कार अपने आप को भारत की सबसे सस्ती कार का दावेदार बनाती है।

2. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)

ये कार अगली सबसे सस्ती बीएस 6 कार है। एस-प्रेसो लुक में शायद आपको अच्छी न लगे लेकिन इस कार का प्रदर्शन लाजवाब है। हालांकि सुरक्षा को लेकर मारुति की कार पर हमेशा ही प्रश्नचिन्ह लगता आया है, लेकिन इस बार कंपनी ने इस हिस्से पर कुछ गंभीर कार्य किया है और दो एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर से लैस है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख रूपए से लेकर 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

मारुति एस-प्रेसो 1.0 लीटर इंजन के साथ आती है और इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा ABS (एंटी-लॉक-ब्रेकिंग सिस्टम), हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट, ड्राइवर / सह-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और वाहन इमोबिलाइज़र स्टेन्डर्ड फिट के रूप में शामिल है। सुरक्षा फीचर्स जैसे कि रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉक, प्री-टेंशनर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट्स और पार्किंग ब्रेक वार्निंग केवल वीएक्सआई (VXi) और VXi + वेरिएंट में ही उपलब्ध है

3. रेनो क्विड (Renault Kwid)

लिस्ट में तीसरी दावेदार के रूप में सबसे सस्ती रेनो Kwid है। भारत में ये कार ऑल्टो के10 (Alto k10), डैटसन रेडी गो(Datsun Redi go) और मारूति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) के मुकाबले है। रेनो क्विड की कीमत 2.92 लाख रूपए से लेकर 5.01 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। kwid 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के दो इंदन में आता है और इसके फीचर में रियर पार्किंग सेंसर्स, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (टॉप-एंड वेरिएंट तक सीमित), रियर-सीट आर्मरेस्ट और स्पीड-अलर्ट आदि हैं।

4. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

मारुति मॉडल सेलेरियो ह बी 1-सेगमेंट हैचबैक में एएमटी विकल्प के साथ पेश होने वाली पहली मारुति कार बन गई थी। हालांकि सेलेरियो अब अपनी लाइफ के अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही एक नए मॉडल से बदल दिया जाएगा। मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 4.41 लाख रूपए से लेकर 5.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर इंजन आता है।

कार के अंदर की तरफ ऑल-ब्लैक कलर थीम अपहोल्स्ट्री के साथ सिल्वर हाइलाइट्स दिया गया है, गाड़ी के चारों-दरवाज़े पॉवर विंडो के साथ हैं। इसमें 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, ड्यूल-एयरबैग दिया गया है, इसे ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर से कार को लैस किया गया है।

5. हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

सैंट्रो को कभी भारत में सबसे सस्ती कार माना जाता था लेकिन इस कार का नया अपग्रेडड वर्जन अपने खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल रहा है। कार के बाहरी डिजाइन और सुविधाओं के बारे में बात करें तो, नई सैंट्रो को 2018 में वापस पेश किया गया था वो आधुनिक-स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है जो इसके सिग्नेचर कैस्केडिंग क्रोम फ्रंट ग्रिल को भी उजागर करती है। हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रूपए से लेकर 6.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन आता है।

 

बाहर के अन्य विशेषताओं में फ्रंट फॉग लैंप, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, ड्यूल-टोन बंपर, 14 इंच के पहिए और रियर टेललाइट शामिल हैं। अंदर की बात करें तो, इसमें ऑल-न्यू 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और रियर AC वेंट दिए गए हैं।