भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होंगी 5 मिडसाइज एसयूवी – टाटा से हुंडई तक

citroen Basalt-11

यहाँ हमने 5 मिडसाइज एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिनके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है

इस कैलेंडर वर्ष के शेष हिस्सों में घरेलू कार बाजार में हुंडई, टाटा और सिट्रोएन जैसे कार निर्माताओं से कई नई मध्यम आकार की आईसीई एसयूवी के आगमन की उम्मीद है। आइए इन आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा कर्व

टाटा ने फरवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में कर्व कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन का खुलासा किया था। इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 2024 के मध्य में लॉन्च करने की योजना है और इसके बाद कर्व का आईसीई वर्जन भी आएगा। इसके आईसीई मॉडल में नेक्सन से प्राप्त 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ एक नया 1.2 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल होगा।

tata curvv-15

डीजल पावरट्रेन 115 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा, जबकि पेट्रोल इंजन 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। खरीदारों के पास मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच चयन करने का विकल्प होगा। मध्यम आकार की ये एसयूवी कूप हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।

2. टाटा सफारी और हैरियर पेट्रोल

tata harrier-10

अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी के अनुकूल स्वागत के बीच, दोनों में अभी भी केवल 2.0 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। अब टाटा का लक्ष्य एक नया 1.5 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन पेश करके अपने लाइनअप में विविधता लाना है, जो 160 पीएस का उत्पादन करने में सक्षम है। यह इंजन संभावित रूप से 2024 के अंत से पहले या 2025 में दोनों मॉडलों में लॉन्च हो सकता है।

3. सिट्रोएन बेसाल्ट

citroen Basalt-9

कुछ महीने पहले ही सिट्रोएन इंडिया ने बेसाल्ट विजन कूप का अनावरण किया था और इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसे C3 एयरक्रॉस के ऊपर स्थित किया जाएगा और इसका मुकाबला आने वाली टाटा कर्व के साथ होगा। स्थानीयकृत सीएमपी आर्किटेक्चर के आधार पर कूप एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा।

4. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

2024-Hyundai-Alcazar-Facelift-2.jpeg

हुंडई अल्काजार को त्योहारी सीजन के आसपास क्रेटा फेसलिफ्ट से प्रेरणा लेते हुए एक बड़ा अपडेट मिलेगा। बाहरी और आंतरिक हिस्से में उल्लेखनीय बदलाव होंगे जबकि ADAS जैसी सुविधाओं के शामिल होने से फीचर लिस्ट अधिक प्रीमियम हो जाएगी। इसके 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन पहले जैसे ही रहने वाले हैं।