
यहाँ महिंद्रा की आने वाली एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हें भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है
देश में लगातार एसयूवी का चलन बढ़ रहा है और कार निर्माता भी इस चीज को समझ रहे हैं। बेहतर स्पेस और जबरदस्त फीचर्स व परफॉरमेंस की वजह से लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं। इसको लेकर देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी निकट भविष्य में कई नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है और फिलहाल की स्थिति में इन पर काम कर रही है। इनमें से कुछ को पहले ही परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। यहाँ हम घरेलू निर्माता की पांच आगामी एसयूवी और उनकी संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बात करेंगे।
1. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को भारत में आने वाले महीनों में पेश किए जाने की अधिक संभावना है। यह 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस हो सकती है, जो पावर मोड में 120 पीएस की पावर और इकोनॉमी मोड में 95 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट देगा। इसे 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में बेचा जा सकता है और उम्मीद है कि इसकी कीमतें 10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के आसपास रहेंगी।
2. महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पांच दरवाजों वाली थार को अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसका अनुपात बड़ा होगा और ये अधिक व्यावहारिक होने वाली है। उम्मीद है कि नए मॉडल में भी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन को आगे बढ़ाया जाएगा।
3. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
एक्सयूवी700 से प्रेरणा लेते हुए, महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की अधिक संभावना है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया जाएगा, हालांकि इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अधिक एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल करने के साथ अधिक आधुनिक केबिन अपना सकती है।
4. महिंद्रा XUV700 इलेक्ट्रिक
एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को हाल के हफ्तों में कुछ बार डीजल/पेट्रोल इंजन वाली एक्सयूवी700 की बॉडी में मामूली बाहरी बदलावों के साथ देखा गया है। अगर इसे लॉन्च किया जाता है, तो ये एसयूवी एक्सयूवी400 के ऊपर स्थित होगी, जिसे इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
5. महिंद्रा BE.05
कंपनी ने महिंद्रा BE.05 इलेक्ट्रिक को सड़कों पर टेस्ट करना शुरु कर दिया है, लेकिन इस कार की लॉन्चिंग में अभी काफी समय है। महिंद्रा बीई.05 को इस दशक के मध्य तक लॉन्च करने की उम्मीद है। इसे INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा और इसमें भविष्य की डिजाइन लैंग्वेज होगी, जैसा कि कुछ पारंपरिक एलीमेंट के साथ तस्वीरों से संकेत मिलता है। इसकी लंबाई 4,370 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी और व्हीलबेस 2,775 मिमी होने वाला है।