विस्तार से जानें Skoda Vision IN SUV की 5 प्रमुख बातें

skoda-vision-IN-SUV-india-9

स्कोडा विज़न इन को जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में नया प्रोडक्शन नाम मिल जाएगा, जबकि उत्पादन के लिए तैयार कार केवल अगले साल मार्च में सामने आएगी

इस साल फरवरी 2020 ऑटो एक्सपो में स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने विज़न इन (Skoda Vision IN) नाम की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया था। और इस कॉन्सेप्ट वर्जन के प्रोडक्शन म़ॉडल का भारत में डेब्यू मार्च 2021 में हो सकता है। इसके पहले कार को जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में नाम भी मिल जाएगा।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होने वाला है। हालांकि अभी इस एसयूवी की लॉन्च में कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन हमने इस आगामी एसय़ूवी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों का संकलन किया है, जिसके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी हैः

1. प्लेटफार्म (Platform)

Skoda Vision In Concept

विज़न इन फॉक्सवैगन ग्रूप समूह के भारी लोकलाइज MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाली यह भारत की पहली कार बन जाएगी, जिसका इस्तेमाल आगामी VW और स्कोडा कारों के लिए भी किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर आगामी फॉक्सवैगन Taigun को भी विकसित किया जाएगा। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रोडक्शन मॉडल की लंबाई 4,256 मिमी होगी, जबकि इसका व्हीलबेस 2,671 मिमी होगा।

2. डिज़ाइन (Design)

विज़न IN को ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट रूप में पेश किया गया था। हालांकि उम्मीद है कि प्रोडक्शन मॉडल भी उत्पादन-मॉडल के करीब होगा और इसका ओवरआल सिल्हूट भी लगभग समान होगा। कार को टू-पीस एलईडी हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है, जिसे एलईडी डीआरएल के साथ जोड़ा जाएगा। फ्रंट में स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल होगी और एसयूवी ब्रांड लोगो की जगह टेल गेट पर स्कोडा लेटरिंग सपोर्ट करेगी, जैसा कि सभी नई स्कोडा कारों पर देखा गया है। साथ ही ऑफर में कार्यात्मक रूफ रेल के साथ-साथ 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी होंगे।

skoda-vision-IN-SUV-india

 

3. पॉवरट्रेन (Powertrains)

एसयूवी को दो अलग-अलग इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसमें पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जिसे संभवतः बेस ट्रिम्स के साथ पेश किया जाएगा, जबकि रेंज टॉपिंग वेरिएंट को 1.5-लीटर चार सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह 1.0-लीटर मोटर रैपिड में भी इस्तेमाल किया गया है।

Skoda Vision In SUV

उम्मीद है कि सेडान की तरह ही यह इंजन भी 110 पीएस/175 एनएम आउटपुट के साथ होगा, जबकि 1.5-लीटर TSI यूनिट 150 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। ट्रांसमिशन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक डीएसजी के साथ पेश किया जा सकता है।

4. फीचर्स और सेफ्टी (Features & Safety)

फीचर्स की बात करें तो एसयूवी को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड-कार टेक, 10.25 इंच वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ साथ बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी की बात करें तो एसयूवी को कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर-व्यू कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मिलेगा।

Skoda Vision IN

5. कीमत और कॉम्पिटेटर (Price & Rivals)

स्कोडा विजन इन को भारतीय लाइन-अप में कारोक के नीचे रखा जाएगा, जिससे यह देश की सबसे सस्ती स्कोडा एसयूवी बन जाएगी। उम्मीद है कि स्कोडा आक्रामक तरीके से विज़न इन की कीमत तय करेगी, और शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), निसान किक्स (Nissan Kicks), रेनो डस्टर (Renault Duster) के साथ-साथ एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी कारों से होगा।