विस्तार से जानें Hyundai AX1 माइक्रो SUV की 5 प्रमुख बातें

Hyundai AX micro suv

हालांकि हुंडई की ओर से अभी माइक्रो एसयूवी हुंडई AX1 की लॉन्च की पूष्टि करना बाकी है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि इसे साल 2021 के अंत तक पेश किया जा सकता है

अधिक से अधिक सस्ती और उच्च सवारी वाहनों की बढ़ती प्रवृत्ति के साथ हुंडई अपनी सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च करने पर भी काम कर रही है। आंतरिक रूप इसे AX1 का कोडनेम दिया गया है और इस माइक्रो एसयूवी को भारत में और साथ ही बाहर भी कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसके आधार पर हम कुछ उल्लेखनीय चीजों की एक सूची बनाने में सक्षम हुए हैं जो आपको आगामी हुंडई AX1 के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए हम लॉन्च से पहले इस कार के बारे में आपको 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैः

1. डिज़ाइन (Design)

टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों की मानें तो हुंडई AX1 काफी ऊंची होगी और इसका बॉक्सी सिल्हूट होगा। टेस्टिंग म़ॉडल को कार्यात्मक रूफ रेल, डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप के साथ देखा गया है और ये सभी एलिमेंट प्रोडक्शन मॉडल में भी देखे जा सकते हैं।

Hyundai AX1

2. पावरट्रेन (Powertrain)

उम्मीद की जा रही है कि यह कार सेंट्रो की तरह ही K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और उसी 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर से पावर लेगी, जो कि ग्रैंड i10 Nios और नई जेनरेशन i20 में ड्यूटी पर है। यह पावरट्रेन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। AX1 को संभवतः 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑप्शनल ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जाएगा।

3. फीचर्स (Features)

आगामी हुंडई AX1 को एलईडी डीआरएल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिल सकती है।

hyundai-ax1-micro-suv-spied

4. संभावित कीमत (Expected Price)

हुंडई की AX1 की कीमत 5.5 लाख रूपए से लेकर 8.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो कि इसे भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती मिनी एसयूवी बनाएगी। हुंडई के लाइन-अप में यह कार वेन्यू के नीचे होगी।

5. कॉम्पिटेटर (Rivals)

लॉन्च होने के बाद नई हुंडई AX1 माइक्रो एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) के साथ-साथ महिंद्रा केयूवी 100 NXT (Mahindra KUV100 NXT) और आगामी टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) जैसी कारों से होगा।