विस्तार से जानें नई Bajaj Pulsar NS 125 के 5 प्रमुख हाइलाइट

Bajaj Pulsar NS 125-5

बजाज पल्सर NS 125 पल्सर NS लाइन-अप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है और इसका मुकाबला होंडा SP125 से है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में देश में बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो अब पल्सर एनएस लाइन-अप का एक नया एंट्री लेवल का मॉडल बन गया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला देश में होंडा एसपी 125 (Honda SP125) से है। यह नया मॉडल निश्चित तौर पर नए खरीददारों को आकर्षित करेगी। हम इस लेख में नई बजाज पल्सर एनएस 125 के 5 प्रमुख हाइलाइट के बारे में बताने जा रहे हैः

1. डिज़ाइन (Design)

पल्सर एनएस 125 की यूएसपी में से एक निश्चित रूप से इसकी स्टाइलिंग होगी, जो कि अपने बड़े भाई NS 160 और NS 200 से प्रेरित है। नई पल्सर NS 125 में शॉर्प स्टाइलिंग एलिमेंट हैं। इसमें फ्रंट में ट्विन पोजिशन लैंप के साथ सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट, एक मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, इंजन काउल, स्प्लिट सीट्स, स्पोर्टी पिलियन ग्रैबरेल, अंडरबेली एग्जॉस्ट, स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील्स और एक ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप है।

Bajaj-Pulsar-NS-125-3.jpg

2. कलर ऑप्शन (Colours Option)

बजाज पल्सर एनएस 125 को चार अलग-अलग पेंट स्कीमों में पेश किया जा रहा है, जिसमें बीच ब्लू, फ़्यूरी ऑरेंज, बर्नट रेड और पल्सर ग्रे शामिल है। सभी कलर के साथ बाइक के अलॉय व्हील को मैचिंग रिम स्ट्रिप मिलती है।

3. इंजन (Engine)

मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 12 पीएस की अधिकतम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj-Pulsar-NS-125-4.jpg

4. हार्डवेयर और डाइमेंशन (Hardware & Dimensions)

पल्सर NS 125 पर सस्पेंशन ड्यूटी का ध्यान रखा गया है और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में सिंगल 240 मिमी का डिस्क ब्रेक और सीबीएस तकनीक के साथ रियर 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलता है। पल्सर NS 125 का वजन 144 किलोग्राम है, जबकि इसमें 179 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 805 मिमी की सीट की ऊंचाई और 1,353 मिमी का लंबा व्हीलबेस है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी है।

Bajaj Pulsar NS 125-6

5. कीमत (Price)

बजाज पल्सर एनएस 125 को सिंगल एडिशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 93,690 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मतलब है कि नई मोटरसाइकिल की कीमत NS 160 से लगभग 16,000 रुपये कम है, जबकि बजाज पल्सर 125 की तुलना में इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये ज्यादा है।