भारत मे लॉन्च होने वाली हुंडई की 5 एसयूवी – क्रेटा फेसलिफ्ट से लेकर आयोनिक 5 तक  

hyundai tucson

यहाँ उन 5 आगामी हुंडई एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 में हुंडई द्वारा भारत में लॉन्च किए जानें की संभावना है

निश्चित तौर पर हुंडई भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में लीडर है और 2021 की बिक्री में भी कंपनी ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि 2022 में भी कई नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना को साथ लेकर चल रही है जिसमें मौजूदा मॉडलों के अपडेट वर्जन के साथ-साथ नई एसयूवी भी शामिल है। यहाँ उन 5 आगामी हुंडई एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 में हुंडई द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च किए जानें की संभावना है।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और भले ही 2020 में इसके दूसरे जनरेशन को लॉन्च किया गया था, लेकिन ब्रांड इसे प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसवी सेगमेंट में प्रासंगिक बनाए रखने के लिए इसे अपडेट देने जा रही है। क्रेटा फेसलिफ्ट में नए पैरामीट्रिक ग्रिल डिज़ाइन, अपडेट हेडलाइट्स और नए फ्रंट बम्पर के साथ फ्रेश फ्रंट एंड होगा। टेलगेट और रियर बंपर को भी अपडेट किया जाएगा, जबकि इंटीरियर में बदलाव की उम्मीद नहीं है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के 2022 के अंत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसे वर्तमान संस्करण के समान इंजन/ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे।hyundai creta facelift

2. हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट

भारत में कोना ईवी को 2019 में लॉन्च किया गया था और अब इसे मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिलने वाला है। इसे नए डिजाइन वाला फ्रंट, स्लीक हेडलाइट्स, री-प्रोफाइल बंपर और नई टेल-लाइट्स मिलेंगी, जबकि इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अपडेट ब्लू-लिंक कनेक्टेड कार तकनीक आदि होगा। विदेशी बाजारों में यह 39.2kWh बैटरी पैक (304 किमी रेंज) और 64kWh बैटरी (483 किमी) के साथ उपलब्ध है। वर्तमान में भारतीय मॉडल में छोटी बैटरी मिलती है, जिसे संभवतः फेसलिफ्ट मॉडल के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

3. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी वेन्यू के फेसलिफ़्टेड वर्जन पर भी काम कर रही है। अपडेटेड एसयूवी के टेस्टिंग मॉडल को निर्माता के देश में देखा गया है और तस्वीरों के अनुसार, इसमें एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, फिर से डिज़ाइन किये गए टेललाइट्स और अपडेटेड बंपर (फ्रंट और रियर) मिलेगा। भारतीय बाजार में वेन्यू फेसलिफ्ट के लॉन्च होने पर पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है।
2022-Hyundai-Venue-Spied

4. नई हुंडई टक्सन

भारत में नई हुंडई टक्सन के चौथे जेनरेशन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसे डिज़ाइन में कई बदलाव मिले हैं, जिसमें सबसे आकर्षक एलिमेंट इसका पैरामीट्रिक ग्रिल डिज़ाइन है। इसमें मूल रूप से मिरर जैसी एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स शामिल हैं। नई जनरेशन टक्सन में एक बेहद स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन है और इसके हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है।
hyundai ioniq5-2

5. हुंडई आयोनिक 5

हुंडई आयोनिक 5 ने पिछले साल अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोनिक 5 को 72.6 kWh और 58 kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों में पेश किया जाता है और इसे AWD और RWD के साथ दो वेरिएंट मिलते हैं। अभी तक ये जानकारी उपलब्ध नहीं हैं कि कौन सा संस्करण भारत में आएगा, हालांकि हम जानते हैं कि आयोनिक 5 सीबीयू आयात मार्ग के माध्यम से आएगी और इसकी कीमत भी ज्यादा होगी।