भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर – सुजुकी से लेकर होंडा तक

yamaha neos electric scooter

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खूब अपनाया जा रहा है और ये धीरे-धीरे भारतीय बाजार में लोकप्रिय हो रहे हैं, आने वाले महीनों में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर अपना डेब्यू करेंगे

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है और लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। देश में बजाज, ओला, एथर और टीवीएस जैसी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर दिया है। लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग के चलते देश की कुछ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट पेश करने जा रही हैं। आइए अपने इस लेख में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर एक नज़र डालते हैं।

1. टीवीएस आईक्यूब एसटी

टीवीएस ने iQube ST को 2023 ऑटो एक्सपो में कई नए फीचर्स के साथ शोकेस किया था और इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। यह मौजूदा iQube रेंज में टॉप पोजीशन पर होगा। पावरट्रेन के संदर्भ में बात करें तो इसमें निचले ट्रिम्स में दिए गए 3kWh यूनिट की तुलना में 4.56kWh का बड़ा बैटरी पैक पेश किया गया है। टीवीएस आईक्यूब एसटी एक बार चार्ज होने पर 145 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और ये 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप-स्पीड पर दौड़ सकेगा। इसके अलावा इसे नई पेंट स्कीम के साथ टीपीएमएस और वॉयस असिस्ट जैसे नए फीचर मिलते हैं।

2. सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक

मार्च 2023 में सुजुकी ई-बर्गमैन का वैश्विक स्तर पर खुलासा किया गया था और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में परीक्षण के दौरान कई बार देखा गया था। अगर सब कुछ सही रहा, तो हम अगले साल तक इलेक्ट्रिक बर्गमैन को भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4kW मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 60 किमी प्रति घंटे की निरंतर गति से चलने पर 44 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

3. होंडा के 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

वित्त वर्ष 2024 में होंडा अपने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि इनका उत्पादन भारत में ही होगा और कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को एक्टिवा इलेक्ट्रिक नाम दे सकती है। ये ब्रांड न्यू ईवी-विशिष्ट अंडरपिनिंग कोडनेम प्लेटफॉर्म ‘ई’ के आधार पर, आगामी दोपहिया वाहन विभिन्न प्रकार के नए मॉडल के लिए रास्ता बनाएंगे जो भविष्य में उसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे। डेब्यू करने वाले स्कूटर में एक फिक्स्ड बैटरी टाइप होगा, जबकि दूसरे स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी हो सकती है।

4. यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर – नियो और E01

हाल ही में एक डीलर इवेंट में भारत में प्रदर्शित, यामाहा नियो और E01 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी द्वारा इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि जापानी दोपहिया निर्माता अगले साल या 2025 में भारत में ईवी स्पेस में अपना स्थान बना सकती है। आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर, ये दोनों मॉडल पहले से ही उत्पादन में हैं और नियो को जल्द ही विदेशी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 60-70 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकता है।

5. रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगा और इसकी बिक्री 2023 के मध्य तक शुरू होने की संभावना है। इस साल की शुरुआत में इसे 14-इंच के पहियों और एलईडी लाइट्स के साथ देखा गया था और इसने बहुत सारे लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अधिक विवरण आना बाकी है, हालांकि इसका टेस्टिंग प्रोटोटाइप उत्पादन के लिए तैयार लग रहा है।