भारत में 15 लाख रूपए के अंदर उपलब्ध 5 इलेक्ट्रिक कारें – कॉमेट से टियागो ईवी तक

tata nexon ev-4
Pic Source: Khushboo Sewak Sahu

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है और टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है

इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता भारत में तेजी से बढ़ रही है और कार निर्माता घरेलू बाजार में नए मॉडल पेश करने के लिए आक्रामक रूप से काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में टाटा मोटर्स कुल तीन ईवी के साथ सेगमेंट लीडर बनी हुई है। वहीं, एमजी और सिट्रोएन ने भी भारतीय बाजार में अपनी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया है। आइए देश की 5 सबसे अफोर्डेबल कारों के बारे में जान लेते हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है।

1. एमजी कॉमेट

mg comet ev-13 इलेक्ट्रिक

भारतीय बाजार के अंदर हाल ही में पेश की गई एमजी कॉमेट देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। एमजी ने इस ईवी को 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 9.98 लाख रुपये तक जाता है। एमजी कॉमेट से एक बार चार्ज करके अधिकतम 230 किलोमीटर तक की रेंज हासिल की जा सकती है। कॉमेट सिर्फ सबसे सस्ती ही नहीं, आकार के मामले में बाजार में सबसे छोटी कार भी बन गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और यह 42 एचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

2. टाटा टियागो ईवी

tata tiago electric_-16

टाटा टियागो ईवी वर्तमान में कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है और इसकी कीमत 8.69 लाख से रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 19.2 kWh बैटरी वाला यूनिट है 250 किलोमीटर की रेंज देता है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 24 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक हैचबैक 50 kWh DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

3. सिट्रोएन eC3

citroen ec3-5

हाल ही में पारंपरिक रूप से संचालित C3 हैचबैक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है। सिट्रोएन इंडिया ने इस साल फरवरी में eC3 को लॉन्च किया था। ये ईवी दो वेरिएंट्स यानी लाइव और फील में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 12.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये कार 29.2 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 57 एचपी की पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करती है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 320 किलोमीटर की रेंज देती है।

4. टाटा टिगोर ईवी

2022 tata tigor ev-3

टाटा टिगोर ईवी को 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर ख़रीदा जा सकता है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। पिछले साल नवंबर में टिगोर ईवी को 315 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज के साथ पेश किया गया था। हालांकि, इसके पावरट्रेन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 26 kWh बैटरी पैक का उपयोग करता है, जो 75 एचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

5. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम

tata-nexon-ev-prime

नेक्सन ईवी मैक्स के लॉन्च के बाद, टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में नेक्सन EV प्राइम के रूप में नियमित मॉडल को पेश किया था, जबकि इसका पावरट्रेन पहले जैसा ही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में मल्टी-मोड रीजेन, क्रूज़ कंट्रोल और iTPMS जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। टाटा नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रूपए तक जाती है। ये इलेक्ट्रिक कार 30.2 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसमें 127 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क का पावर आउटपुट है। टाटा नेक्सन EV प्राइम में 312 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है।