भारत में अगले साल आने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें – नई एमजी इलेक्ट्रिक से लेकर अल्ट्रोज़ तक

tata altroz ev-2

यहाँ उन 5 आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

वैश्विक कार निर्माता पिछले कई सालों से वाहनों को संचालित करने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों की तलाश कर रहे हैं, जिसके तहत भारत में भी मारुति सुजुकी, हुंडई, एमजी, टाटा और महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में प्रवेश करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश करना शुरू दिया है। ऐसे में स्पष्ट है कि भविष्य में देश में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें से यहाँ उन 5 ईवी की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें देश में साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

1. महिंद्रा ईकेयूवी100

भारत में महिंद्रा ईकेयूवी100 लॉन्च होने के बाद देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च तिथि की घोषणा किया जाना बाकी है, लेकिन इसे 2022 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसे 15.9kWh वाला बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 54.4 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इस बैटरी को रैगुलर पावर सॉकेट और फास्ट चार्जर दोनों का उपयोग करके चार्ज किया जा सकेगा।Mahindra Ekuv100

2. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ ईवी को पेश किया था और इसे नेक्सन ईवी की तरह 30.2kWh बैटरी पैक से संचालित किया जा सकता है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 250 किमी से लेकर 300 किमी तक की रेंज रेंज होने की उम्मीद है। इसके बैटरी पैक को डीसी फास्ट चार्जर से केवल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा, जबकि स्टैंडर्ड पावर सॉकेट से 8 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।

3. नई एमजी ईवी

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए एमजी मोटर इंडिया देश में एक नई और किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 15 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है। इस कार के माध्यम से निर्माता ईवी स्पेस में बड़े पैमाने और किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने वाले खरीददारों को आकर्षित करेगी।MG cs urban concept-3

4. अपडेट टाटा नेक्सन ईवी

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी के अपडेट वर्जन को अगले साल किसी भी समय पेश किया जा सकता है। दरअसल टाटा इस इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के एक ज्यादा पावरफुल वर्जन को पेश करने की योजना बना रहा है, जिसमें लगभग 134 बीएचपी तक की पावर होने की संभावना है, जो कि हुंडई कोना ईवी के 136 बीएचपी के आस-पास है। वर्तमान मॉडल जिपट्रॉन तकनीक के साथ आता है, जिसमें 26kWh लिथियम-आयन बैटरी और मैग्नेटिक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर है।

5. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट

हुंडई कोना फेसलिफ्ट को अगले साल किसी भी समय पेश किया जा सकता है और इसमें कुछ मैकेनिकल अपडेट के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव होंगे। यह कार स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में आएगा, जिसमें क्रमशः136 पीएस वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.2kWh बैटरी और 204 पीएस वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64kWh बैटरी होगी।Hyundai Kona Electric Faceliftखबरों की मानें तो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के लिए ऊपर बताई गई बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 305 किमी और 484 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। इस कार को फीचर्स के रूप में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वैकल्पिक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सपोर्ट आदि मिलेगा। कोना फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे।