भारत में 5-डोर मारुति जिम्नी को जिप्सी के नाम से किया जा सकता है पेश

maruti suzuki jimny

2023 ऑटो एक्सपो में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद 5-डोर मारुति जिम्नी अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अगले साल भारतीय बाजार के लिए कई नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसकी दस्तक 2023 ऑटो एक्सपो में देखने को मिलेगी। कारों की दुनिया के इस महाकुंभ में YTB कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और जिम्नी के 5-डोर वर्जन का भी पदार्पण होगा। इसके बाद इन्हें क्रमशः इस वित्त वर्ष के अंत तक और अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (अगस्त 2023) में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि जिम्नी दशकों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है और अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं और दमदार नेचर के कारण बहुत लोकप्रिय है। भारत में भी जिम्नी को यही खासियत मिल सकती है और इसे जिप्सी के नाम से पेश किया जा सकता है। बता दें कि मारूति की जिप्सी केवल लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि सैन्य बलों के बीच भी काफी लोकप्रिय रही है।

इस तरह मारूति सुजुकी इस नेमप्लेट की लोकप्रियता को जिम्नी के साथ भुनाने का प्रयास कर सकती है। वर्तमान में तीन दरवाजों वाली जिम्नी का उत्पादन पिछले साल की शुरुआत से मारूति सुजुकी के हरियाणा प्लांट में किया जा रहा है और मांग को पूरा करने के लिए इसे कई विदेशी बाजारों में भेजा जाता है। इसी तर्ज पर 5-डोर जिम्नी को दुनिया भर के कई देशों में निर्यात किया जा सकता है।

5-door-maruti-jimny-1वास्तव में जिम्नी 5-डोर के लिए भारत उत्पादन केंद्र के रूप में कार्य कर सकता है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला आगामी 5-डोर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा। इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस पॉवरट्रेन को सियाज को छोड़कर मारुति सुजुकी के लाइनअप में नई K15C यूनिट से बदल दिया गया है।

यह पावरट्रेन लगभग 103 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। वहीं जिम्नी में चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट का भी विकल्प होगा। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का डिजाइन काफी हद तक 3-डोर वाले मॉडल की तरह होगा और इस तरह अपना सिग्नेचर स्टाइल जारी रखेगी।

हालाँकि नई जिम्नी 3-डोर मॉडल की तुलना में बड़ी होगी, क्योंकि ज्यादा यात्रियों को समायोजित करने के लिए इसमें दो अतिरिक्त दरवाजें होंगे। लंबे व्हीलबेस के चलते केबिन और बूट वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट आदि फीचर्स का हिस्सा होंगे।