भारतीय बाजार में 5-डोर जिम्नी अगले महीनें होगी लॉन्च, 10.5 से 15 लाख रूपए के बीच हो सकती है कीमत

maruti jimny 5 door

मारुति सुजुकी जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 पीएस की पावर और 134 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

भारत में मारुति की 5-डोर जिम्नी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल जनवरी में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी द्वारा 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी और फ्रोंक्स का अनावरण किया गया था। अनावरण के तुरंत बाद कंपनी ने इनके लिए आधिकारिक रूप से बुकिंग लेना शुरु कर दिया था। नई मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑनलाइन या अधिकृत नेक्सा डीलरशिप पर 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है।

हाल ही में कंपनी ने फ्रोंक्स कूप एसयूवी को 7.46 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं अब 5-डोर जिम्नी की बारी है। नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क पर नई जिम्नी 5-डोर को ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स के साथ बेचा जाएगा। इस एसयूवी को 25,000 से ज्यादा लोग प्री-ऑर्डर कर चुके हैं। वहीं इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।

पांच दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी को जीटा और अल्फा वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसमें 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसमें ज्यादा माइलेज के लिए स्टार्ट/स्टॉप तकनीक दी गई है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 134 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

maruti suzuki 5-door jimny

पावरट्रेन को पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मानक के रूप में जोड़ा जाएगा, जबकि चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट एक विकल्प होगा, जो सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को मानक के रूप में पावर ट्रांसफर करेगा। भारत मे पेश की जा रही 5-डोर जिम्नी में 24° ब्रेक-ओवर एंगल, 50° डिपार्चर एंगल और 36° का अप्रोच एंगल दिया गया है।

एसयूवी की मजबूत लैडर-ऑन-फ्रेम संरचना 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है। इस लाइफस्टाइल एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वाशर के साथ एलईडी हेडलैंप, गनमेटल फिनिश में 15-इंच के अलॉय व्हील, एक स्पेयर व्हील सहित कई फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

maruti suzuki 5-door jimny-4

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 5-डोर जिम्नी में 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक कंट्रोल स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। रंग विकल्प की बात करें तो जिम्नी को सात सिंगल-टोन और दो डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया जाएगा। इसमें ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड और काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।