भारत में 5 डोर फोर्स गुरखा होगी लॉन्च, थार और जिम्नी से होगा मुकाबला

new-gen-force-gurkha_-3.jpg

फोर्स मोटर्स 5-डोर गुरखा एसयूवी पर काम कर रही है, जिसके 2022 तक बिक्री के लिए जाने का अनुमान है, जिसका मुकाबला 5-डोर थार और जिम्नी से होगा

भारत में फोर्स मोटर्स की आगामी ऑफ रोडर एसयूवी 3-डोर फोर्स गुरखा का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। कंपनी ने इस एसयूवी को पिछले साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण भारत में इसकी लॉन्च में देरी हुई है। हालांकि अब फोर्स मोटर्स ने पुष्टि की है कि वह 2021 की तीसरी तिमाही में अपने नए जेनरेशन फोर्स गुरखा को लॉन्च करेगी और इस आगामी 3-दरवाजे वाली गुरखा की तस्वीरें पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं ।

कंपनी का दावा है कि नए मॉडल के साथ इसकी क्षमताओं के साथ समझौता नहीं किया गया है और खरीददारों को इसके साथ बेहतर स्टाइल और कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। हालांकि अभी कंपनी ने गुरखा के ज्यादा विवरण का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि वह आगामी 5-डोर जिम्नी और महिंद्रा थार के मुकाबले भी एक नई 5-डोर फोर्स गुरखा पर भी कार्य कर रही है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिम्नी का अगले साल डेब्यू होना है लेकिन भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जबकि महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन को साल 2023 में पेश किए किए जानें की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने 3-डोर फोर्स गोरखा को लाइफस्टाइल वाहन के रूप में पेश करने की योजना बनाई है और इसे ऑफ-रोडर प्रेमी और व्यक्तिगत खरीदारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा।

इसके विपरीत 5-डोर मॉडल एक फैमिली ओरिएंटेड मॉडल होगा। 3-डोर मॉडल की तुलना में फोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन ज्यादा लंबा होगा, इसलिए इसका व्हीलबेस भी लंबा होगा। हालांकि इसकी चौड़ाई और ऊंचाई में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 5-दरवाजे वाली गुरखा की लंबाई और छोटे रियर क्वार्टर ग्लास में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है। हालाँकि, पिछला हिस्सा 2021 मॉडल के समान रहेगा, जिसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर टायर होगा।

हम 2021 फोर्स गुरखा की बात करें तो इस ऑफ-रोडर एसयूवी के मूल रेट्रो रुख को बरकरार रखा गया है और इसमें अपग्रेड फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, क्लैडिंग के साथ व्हील आर्चिज और 16-इंच के अलॉय व्हील मिले हैं। इंटीरियर में 3-डोर गुरखा  को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलेगा।

आगामी फोर्स गुरखा को पावर देने के लिए 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो कि लगभग 90 बीएचपी की पावर उत्पन करने मे सक्षम होगा। अपडेटेड मोटर अपने पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 5 बीएची ज्यादा शक्तिशाली है, जबकि ट्रांसमिशन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाएगा।