Kia Carnival Limousine प्रीमियम MPV में उपलब्ध 5 कूल फीचर्स

Kia Carnival

किआ वर्तमान में कार्निवाल को 24.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो कि टॉप-एंड लिमोसिन वेरिएंट के लिए 33.95 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में अपनी प्रीमियम एमपीवी किआ कार्निवाल (Kia Carnival) को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी के लिए यह एमपीवी सेल्टोस (Seltos) के बाद दूसरी पेशकश है। बाजार में देखा जाए तो कार्निवाल का कोई डायरेक्ट कॉम्पिटेटर नहीं है, लेकिन इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के प्रीमियम विकल्प और टोयोटा वेलेफ़ायर और मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास के सस्ते विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।

किआ कॉर्निवाल कंपनी के लिए बिक्री के अच्छे नंबर दर्ज कर रही है। विदेशी बाजारों में कॉर्निवाल अपने चौथे-जनरेशन अवतार में प्रवेश कर चुका है, जबकि भारतीय बाजार में तीसरे जेनरेशन मॉडल को पेश किया जाता है। इंडियन स्पेक एमपीवी को कई फील-गुड फीचर्स के साथ तैयार किया गया है और यहाँ इसके टॉप 5 कूल फीचर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है-

1. स्लाइडिंग डोर (Sliding Doors)

किआ कार्निवल को रियर के लिए वन-टच पावर्ड स्लाइडिंग डोर से लैस किया गया है, जो न केवल कार के अंदर और बाहर की एंट्री को आसान बनाता है, बल्कि लक्जरी की भावना भी प्रदान करता है।

Kia-Carnival-7

2. वीआईपी सीटें (VIP Seats)

कॉर्निवाल को 7, 8 और 9-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाता है और एमपीवी का लिमोसिन वेरिएंट, स्टैंडर्ड के रूप में 7-सीट सेटअप के साथ पेश किया जाता है। लिमोसिन की मिड पंक्ति वीआईपी सीटों के साथ है और यह Nappa लैदर के साथ आती है।

3. रियर सीट एंटरटेनमेंट (Rear Seat Entertainment)

कार्निवाल के लिमोसिन वैरिएंट में दो 10.1 इंच का रियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो प्रत्येक VIP सीट यात्री के लिए है। इसका मतलब है कि इस कदम के दौरान पीछे वाले यात्रियों का हमेशा मनोरंजन होगा।

kia carnival1

4. Tri-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (Tri-Zone Auto Climate Control)

कार्निवाल में एक Tri-Zone ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आता है जो ड्राइवर, सह-चालक और साथ ही पीछे के यात्रियों को उनकी सुविधा के अनुसार क्लाइमेट कंट्रोल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

5. ड्यूल सनरूफ (Dual Sunroof)

kia carnival2

किआ कार्निवाल को ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलती है, जिसमें एक फ्रंट रो के लिए है और दूसरा रियर के यात्रियों के लिए है। यह न केवल कार को हवादार महसूस कराता है, बल्कि आपको अपनी इच्छानुसार सनरूफ का व्यक्तिगत कंट्रोल भी देता है।