10 लाख से कम कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी

toyota yaris cross-5

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भारतीय बाजार में कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे और इनमें XUV300 फेसलिफ्ट, टोयोटा टैसर, नई स्कोडा एसयूवी आदि शामिल हैं

एसयूवी की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी कार निर्माताओं को भारतीय बाजार में नए मॉडल पेश करने के लिए प्रेरित कर रही है। इस प्रवृत्ति के आधार पर कई नए मॉडल पाइपलाइन में हैं और जिनके निकट भविष्य में लॉन्च होने की उम्मीद है। यहाँ भारतीय बाजार में आने वाली 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. किआ क्लैविस

Kia-Clavis-Spied-1.jpeg

किआ क्लैविस 2025 में किसी समय लॉन्च हो सकती है और यह ब्रांड के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कोरिया में देखा गया है। क्लैविस 2024 के अंत तक वैश्विक स्तर पर डेब्यू करेगी। आंतरिक रूप से कोडनेम AY, आगामी किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी ईवी और पारंपरिक रूप से संचालित दोनों रूपों में आएगी। तस्वीरों से एसयूवी के सीधे रुख का पता चलता है और इसका डिज़ाइन वर्तमान पीढ़ी से प्रेरित होगा।

2. स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

skoda-vision-in-seltos-creta-rival-suv-1

स्कोडा की भारत 2.5 रणनीति के एक हिस्से के रूप में घरेलू बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पाइपलाइन में है और इसके अगले साल किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। चेक कार निर्माता अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 90 प्रतिशत स्थानीयकरण का लक्ष्य रख रहा है और इसे घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए भारत में निर्मित किया जाएगा। परिचित MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित ये परिचित 1.0-लीटर TSI इंजन द्वारा संचालित होगी जो 115 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगी।

3. मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी

maruti spresso concept
Representational

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी एसयूवी से होगा। इसके आने वाले वर्षों में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई माइक्रो-एसयूवी ब्रांड के लाइनअप में ब्रेजा के नीचे स्थित होगी। आंतरिक रूप से कोडनेम Y43 वाली इस आगामी मारुति सुजुकी माइक्रो-एसयूवी में संभवतः एक सीधा रुख और एक विशिष्ट एसयूवी स्टाइल होगा। हालांकि इस समय इसकी खास डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन हम निकट भविष्य में इसको लेकर अधिक जानकारी की उम्मीद कर सकते हैं।

4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

बहुत जल्द लॉन्च के लिए निर्धारित फेसलिफ्टेड महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक अपडेटेड डिजाइन और कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और इसका नया डिजाइन ब्रांड की आगामी बीई सीरीज एसयूवी से प्रेरित होगा। केबिन के अंदर इसमें एक नया फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक समान आकार का ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। ये वही यूनिट है, जो हाल ही में अपडेट की गई एक्सयूवी400 ईवी प्रो रेंज मॉडल में शुरू हुई थी।

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर टर्बो डीजल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन जारी रहेगा, हालांकि शक्तिशाली 1.2 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन को नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।

5. टोयोटा टैसर

toyota-taisor-rendering

टोयोटा टैसर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित कूप एसयूवी संभवतः 2024 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। समानताओं की बात करें तो प्लेटफार्म और पावरट्रेन फ्रोंक्स के साथ साझा किया जाएगा। टोयोटा टैसर परिचित 1.2 लीटर K12C इंजन और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। डिजाइन के मामले में बंपर, फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील में हल्के बदलाव होंगे। इंटीरियर और इक्विपमेंट सेट वही रहेंगे, हालांकि अपल्होस्ट्री में कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं।