भारत में 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द देंगी दस्तक – नेक्सन फेसलिफ्ट से सोनेट फेसलिफ्ट तक

toyota-taisor-rendering-2

टाटा, महिंद्रा, किआ और टोयोटा अगले कुछ महीनों के भीतर भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेंगे

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की माँग बहुत ज्यादा है और इस सेगमेंट में नेक्सन और ब्रेज़ा का दबदबा है। वहीं कंपनियां समय समय पर अपने उत्पादों को अपडेट करने का काम करती हैं, ताकि प्रतिद्वंदियों से एक कदम आगे रहा जाए। यहाँ हम आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर एक नजर डालते हैं जो भारत में अगले 6 से 9 महीनों में टाटा, किआ, टोयोटा और महिंद्रा जैसे ब्रांडों द्वारा लॉन्च की जाएंगी।

1. टाटा पंच सीएनजी

tata punch cng-5

अगस्त 2023 की शुरुआत में, टाटा हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर सीएनजी को कड़ी टक्कर देने के लिए पंच का सीएनजी संस्करण पेश करेगी। पंच सीएनजी ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इसमें अल्ट्रोज़ सीएनजी की तरह ट्विन-सिलेंडर तकनीक की सुविधा होगी। यह परिचित 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो CNG मोड में लगभग 73.5 पीएस की पावर विकसित करेगा।

2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

tata-nexon-facelift-9.jpg

कर्व कॉन्सेप्ट से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए आगामी नेक्सन फेसलिफ्ट छह साल के जीवनकाल में कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए दूसरा सबसे बड़ा अपडेट होगा। पूरी तरह से नए डिज़ाइन किए गए बाहरी हिस्से के अलावा, केबिन में कई सुधार होंगे जिनमें एक प्रबुद्ध लोगो के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील, टच-आधारित ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और बहुत कुछ शामिल है। एक नया 1.2 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन भी पेश किए जाने की संभावना है।

3. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

Kia-Sonet-Facelift-Spied-1

किआ सोनेट फेसलिफ्ट इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत कर सकती है और 2024 की शुरुआत में भारत में इसकी बिक्री शुरू होने की अधिक संभावना है। इसमें अंदर और बाहर कई अपडेट मिलेंगे, हालांकि इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है। उपकरण सूची में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी।

4. टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी

toyota-taisor-rendering

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रीबैज संस्करण को टोयोटा टैसर नाम दिया जा सकता है। अपने दाता की तरह, यह उसी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें मामूली बाहरी संशोधन और एक नई आंतरिक थीम मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.2 लीटर NA K-सीरीज़ पेट्रोल और 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा।

5. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

2023-mahindra-xuv300-facelift-spied-new-electric-1

महिंद्रा XUV300 के अपडेटेड वर्जन के अगले साल की पहली छमाही में पेश किए जाने की संभावना है और यह काफी हद तक XUV700 से प्रभावित होगा। इंटीरियर में बड़ा बदलाव हो सकता है जबकि मौजूदा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को आगे बढ़ाया जाएगा।