भारत में 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक – RTR 200 4V से Yamaha R15 तक

ktm rc 125

यहां आपको भारत में उपलब्ध एंट्री लेवल की 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट बाइक की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें कुछ ही कीमत में खरीदा जा सकता है

भारत दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाजारों में से एक है और यहां स्पोर्ट्स बाइक की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए कई कंपनियों ने इस सेगमेंट पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू कर दिया है और हाल के वर्षों में इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है, जबकि इसके पहले भारत में स्पोर्ट्स बाइक्स विदेश से आयात होती थीं।

विदेशों से आने के कारण भारत में इन बाइक्स की कीमतें भी ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन अब इन्हें भारत में सहज और सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिसमें एंट्री लेवल तक की बाइक शामिल हैं। हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैः

1.केटीएम 125 रेंज (KTM RC 125, 125 Duke)

आरसी 125 (KTM RC 125) सुपरस्पोर्ट स्टैंस है, वहीं केटीएम 125 ड्यूक (125 Duke) एक स्ट्रीटफाइट बाइक है। इन दोनों को पावर देने के लिए 125 सीसी वाला 4-वाल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 15 एचपी का पावर और 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

2020-ktm-duke-rc-125

KTM RC 125 और 125 Duke बाइक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एबीएस से लैस की गई है, जबकि कीमत की बात करें तो 125 ड्यूक की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये है, जबकि फुल फैयर्ड आरसी 125 की कीमत 1.60 लाख रुपए तय की गई है।

2.सुजुकी गिक्टर 150 एसएफ (Suzuki Gixxer 150 SF)

सुजुकी गिक्सर भी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती एंट्री लेवल की बाइक है और इसे फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिला है। Suzuki Gixxer में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जबकि इसके बीएस6 वर्जन को 1.11 लाख रुपए की शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

Suzuki Gixxer 150 SF

इस बाइक को पावर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाला 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI, SOHC इंजन मिला है, जो कि 8000 आरपीएम पर 13.6 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ी हुई है।

3.यामाहा आर15 (Yamaha R15)

यामाहा ने 155सीसी क्षमता वाली बाइक को Yamaha R15 को हाल ही में नए बीएस6 उत्सर्जन मानकों के साथ अपडेट किया है और इस बाइक का इंजन 10,000 आरपीएम पर 19 एचपी की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क देगी। यह बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Yamaha R15

Yamaha R15 के फीचर्स की बात करें तो यह ऑल एलईडी लैंप्स, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, स्लिपर क्लच और डुअल चैनल एबीएस आदि से लैस की गई है और शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीटफाइटर वर्जन 1.40 लाख रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।

4.टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी रेस ट्यून्ड-फ्यूल इंजेक्शन ‘RT-Fi’ टेक्नोलॉजी से लैस की गई है और इसे RLP (रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन) कंट्रोल, और RT-slipper क्लच (जो रियर टायर को लॉक होने से बचाता है) के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसके प्रमुख फीचर्स में ब्लूटुथ के साथ ‘फेदर टच’ स्टार्ट, क्लॉ स्टाइल पोजिशन लैंप के साथ एक ऑल-न्यू LED हेडलैंप आदि है।

RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V को पावर देने के लिए 197.75 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन मिला है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.5 पीएस की  पावर और 16.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस की गई है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है।

5.बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS 200)

बजाज पल्सर आरएस 200 में फुली फेयर्ड डिजाइन और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्टेप्ड अप सीट, अट्रैक्टिव पेंट जॉब और ग्रैफिक्स दिए गए हैं और यह टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट से लैस की गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये तय की है।

bs6 pulsar rs 200

Bajaj Pulsar RS 200 को पावर देने के लिए 199.5cc लिक्विड कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 24 बीएचपी पावर और 18.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। इसके प्रमुख फीचर्स में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेललाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है और डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड मिला है।