भारत में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती एमपीवी – डैटसन गो प्लस से लेकर किआ कैरेंस तक

Modified Ertiga-4

भारतीय बाजार में एमपीवी इन दिनों काफी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं और हमने यहाँ 5 सबसे किफायती एमपीवी को सूचीबद्ध किया है

भारतीय कार बाजार में इन दिनों 6-सीटर और 7-सीटर कारों की माँग में इजाफा हुआ है, क्योंकि ये कारें व्यवाहारिकता के साथ-साथ फैमिली के लिए भी आदर्श होती हैं। इस रेंज में एमपीवी बिल्कुल फिट बैठती हैं और विभिन्न कंपनियों ने इस रेंज में अपने उत्पादों को पेश भी किया है। इस तरह खरीददारों के पास बहुत विकल्प उपलब्ध हैं।

हालाँकि भारत में किसी भी कार की कीमत खरीददारों के लिए एक प्रमुख फैक्टर होता है। वह कई मौकों पर खरीददारी को लेकर लिए जानें वाले निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए कारों की बढ़ती कीमतों के बीच किसी के लिए भी किफायती कार का चुनाव करना मुश्किल कार्य है। लिहाजा हम यहाँ उन 5 एमपीवी को सूचीबद्ध कर रहे हैं। जो भारतीय बाजार में किफायती कीमत में उपलब्ध हैं।

1. डैटसन गो प्लस

डैटसन गो प्लस भारत में उपलब्ध सबसे कीमत वाली एमपीवी है। कंपनी ने इसकी कीमत 4.25 लाख रूपए से लेकर 6.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है। कम कीमत के बाद भी यह बहुत सारी जगह और आराम प्रदान करती है। इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 68 पीएस की पावर (सीवीटी में 77 पीएस) और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और सीवीटी शामिल हैं।

2. रेनो ट्राइबर

वर्तमान में रेनो ट्राइबर भारत की सबसे लोकप्रिय एमपीवी में से एक है और इसकी कीमत भी 5.76 लाख से लेकर 8.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कार अपनी कम कीमत और कम संचालन लागत, बेहतर केबिन स्थान और ज्यादा आराम के लिए जानी जाती है। यह कार 1.0-लीटर, NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं जो 71 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।

3. मारुति सुजुकी एर्टिगा

भारत में मारूति सुजुकी एर्टिगा सबसे लोकप्रिय एमपीवी है और इसकी सबसे बड़ी वजह इसका आकर्षक डिजाइन व कम कीमत का होना भी है। वर्तमान में एर्टिगा को 8.12 लाख रूपए से लेकर 10.85 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में बेचा जाता है। इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी है। कंपनी देश में इसके सीएनजी वर्जन (92 पीएस की पावर /122 एनएम का टॉर्क) वर्जन को भी पेश करती है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हालाँकि इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम नहीं मिलता है।

4. किआ कैरेंस

किआ कैरेंस की इस सूची की सबसे नई और आकर्षक पेशकश है और इसकी कीमत 9.59 लाख रूपए से लेकर 17.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस तरह यह एक शानदार वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट है, जो बहुत सारी सुविधाएँ और शानदार इंटीरियर स्पेस प्रदान करता है। कैरेंस को 1.5-लीटर, NA पेट्रोल (115 पीएस की पावर/144 एनएम का टॉर्क), 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस की पावर/242 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर, टर्बो-डीजल (115 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। तीनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन पर 7-स्पीड डीसीटी और 1.5 लीटर डीजल इंजन पर 6-स्पीड एटी शामिल है।

5. मारुति सुजुकी एक्सएल6

वास्तव में मारुति सुजुकी एक्सएल6 एर्टिगा का प्रीमियम और 6-सीटर वर्जन है। इसकी कीमत 10.14 लाख रूपए से लेकर 12.02 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह एमपीवी एर्टिगा की तरह 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन (105 पीएस की पावर/138 एनएम का टॉर्क) द्वारा संचालित है। इसे 5-स्पीड MT और 4-स्पीड AT के साथ-साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है। हालाँकि मारूति सुजुकी एक्सएल6 सीएनजी वर्जन में नहीं आती है।