भारतीय बाजार में दिवाली से पहले 10 लाख रूपए के अंदर लॉन्च होंगी 5 कारें

toyota-taisor-rendering-2

यहाँ हमने 5 आगामी कारों के बारे में जानकारी दी है, जिनके दिवाली से पहले भारतीय बाजार में 10 लाख रूपए के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है

हर साल त्यौहारी सीजन में नए लॉन्च देखने को मिलते हैं। भारतीय कार निर्माता कंपनियां इस साल भी दिवाली के मौके पर कई नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। यहाँ हमने 5 आगामी कारों के बारे में जानकारी दी है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने वाली है।

1. हुंडई एक्सटर

hyundai-exter_-8.jpg

हुंडई एक्सटर को भारत में 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। ये माइक्रो एसयूवी सीधे टाटा पंच के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी और इसे मानक के रूप में 6 एयरबैग सहित कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। ये 5-सीटर एसयूवी ग्रैंड आई10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और ये 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और AMT शामिल होंगे। इसे सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया जाना है।

2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

tata-nexon-facelift-12.jpg
Pics Source: Roy Cruiser

फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन कर्व कॉन्सेप्ट से प्रभावित होगी क्योंकि इसे पूरी तरह नए सिरे से डिजाइन किया गया है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बड़े बदलाव मिलने वाले हैं। ये कथित तौर पर अगस्त 2023 के आसपास पेश की जाएगी और नेक्सन फेसलिफ्ट में नए 1.5 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। साथ ही ये मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती रहेगी।

3. टाटा पंच सीएनजी

tata punch Icng

टाटा पंच सीएनजी को जनवरी में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज सीएनजी के साथ पहली बार पेश किया गया था। कंपनी ने अल्ट्रोज सीएनजी को कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च कर दिया है, जबकि पंच सीएनजी के इस साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना है। इस एसयूवी में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा जबकि ये ट्विन-सिलेंडर सेटअप के साथ बड़ा बूट स्पेस भी ऑफर करेगी।

4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट

hyundai i20 facelift-3

हुंडई आई20 के फेसलिफ्टेड वेरिएंट को पहले ही भारत में परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे और इसका इंटीरियर भी कई नए फीचर्स से लैस होने वाला है। हालांकि इसमें कोई यांत्रिक संशोधन किए जाने की उम्मीद नहीं है।

5. टोयोटा कूप एसयूवी

toyota-taisor-rendering

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित टोयोटा का ये बैज-इंजीनियर्ड वेरिएंट भी आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में एंट्री मारेगा। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप डिजाइन के मामले में ग्लोबल यारिस क्रॉस से काफी प्रभावित होने वाली है। आने वाले महीनों में टोयोटा अपनी टैसर की बिक्री शुरू करेगी, लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कंपनी इसे 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी।