भारत में इस महीने ल़ॉन्च होने वाली 5 कारें (April 2021)

Hyundai Alcazar Sketch

इस महीने भारतीय बाजार में कम से कम पाँच कारों को लॉन्च करने की पुष्टि की गई है, जो विभिन्न सेगमेंट में हैं

भारतीय वाहन उद्योग अब हेल्थ क्राइसिस से उबर कर पटरी पर आ रहा है और इन दिनों कारों की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई है। मार्च 2021 में तो ज्यादातर निर्माताओं ने तीन अंकों में बिक्री में वृद्धि हासिल की है, जो कि यह बताने के लिए पर्याप्त है कि खरीददार कारों की खरीद में रूचि ले रहे हैं। इस महीने देश में लॉन्च के लिए पाँच कारों की पुष्टि की गई है। यहाँ इस महीने भारत में लॉन्च होने वाली सभी कारों की सूची दी गई है, एक नज़र डालें –

1. सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross)

फ्रेंच ऑटोमेकर सिट्रॉन भारतीय बाजार में अपनी पहली पेशकश के लिए पूरी तरह से तैयार है और भारत में इसकी पहली एसयूवी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का मुकाबला जीप कम्पास और हुंडई टक्सन जैसी कारों से होगा। भारत में C5 एयरक्रॉस को 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।

Citroen C5 Aircross

C5 एयरक्रॉस को पॉवर देने के लिए एकमात्र 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 400 Nm के पीक टार्क के साथ 177 PS की अधिकतम पॉवर उत्पन्न करता है। फीचर के रूप में कार को पैनोरैमिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैंड्स-फ्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिले हैं।

2. हुंडई Alcazar (Hyundai Alcazar)

हुंडई Alcazar मूल रूप से क्रेटा का आगामी तीन-पंक्ति वाला एडिशन है और इसका 7 अप्रैल को भारत में ग्लोबल डेब्यू होगा। इसके बाद कार को कभी भी भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। भारत में इस तीन-पंक्ति वाली एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगा। कंपनी की लाइनअप में Alcazar अपने छोटे भाई क्रेटा के उपर स्थित होगी।

Hyundai Alcazarएक रिपोर्ट के अनुसार Alcazar को 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि टक्सन और एलांट्रा में भी ड्यूटी करता है। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड MT के साथ ही 6-स्पीड AT के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा कार के साथ एक डीजल पावरट्रेन होगा, जबकि क्रेटा के 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की भी पेशकश की जा सकती है।

3. बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस (BS6 Isuzu D-Max V-Cross)

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस को अब तक बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए अपग्रेड नहीं किया गया है और इसलिए पिछले साल की शुरुआत में इसे भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब जापानी कार निर्माता कंपनी इस महीने ही भारत में अपने इस पिकअप ट्रक के बीएस6 एडिशन को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

BS6-Isuzu-D-Max-V-Cross-Spied-3बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को संभवतः 1.9-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि बीएस4 मॉडल में 150 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता था। बीएस6 मॉडल में संभवतः बीएस4 के पावर आउटपुट को बरकरार रखा जाएगा, जबकि इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एटी होने की उम्मीद है।

4. बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज GT फेसलिफ्ट (BMW 6 Series GT facelift)

बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की है कि 6 सीरीज GT फेसलिफ्ट 8 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत में इस नई कार का मुकाबला हाल ही में अपडेट की गई मर्सिडीज ई-क्लास से होगा और इसमें फ्रेश स्टाइल भी देखने को मिलेगा। वर्तमान मॉडल की तुलना में कार में ज्यादा उपकरण पेश किए जाने की उम्मीद है।

2021-BMW-6-Series-Gran-Turismo-4उम्मीद है कि नए मॉडल के साथ 2.0-लीटर चार-पॉट पेट्रोल व डीजल और 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा, जो कि 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड के रूप में है। फ़ीचर में कार को 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीटें और पैनोरेमिक सनरूफ आदि मिलेगा।

5. फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट (Volkswagen Tiguan facelift)

फॉक्सवैगन भारत में Tiguan को फिर से लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब यह फेसलिफ्ट अवतार में पेश की जाएगी। टिगुआन फेसलिफ्ट से हाल ही में पर्दा हटा है और इस महीने इसके लॉन्च की उम्मीद है। इसे 2.0-लीटर टीएसआई इंजन से लैस किया जाएगा और यह इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड डीएसजी के साथ है।

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-2नई कार के साथ 4MOTION ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी ऑफर किया जाएगा और इसका मुकाबला हुंडई टक्सन और जीप कम्पास जैसी कारों से होगा, जिसकी कीमत 26 लाख रूपए से लेकर 29 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। फीचर्स के रूप में इसे पैनोरैमिक सनरूफ, लैदर सीट, एंबियंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलने की उम्मीद है।