भारत में अगले महीने लॉन्च होने वाली 5 कारें – C5 Aircross से लेकर Alcazar तक

citroen C5 Aircross-2

भारतीय कार बाजार में लॉन्च के लिए बहुत सारे वाहन कतार में हैं, लेकिन
हम यहाँ अप्रैल 2021 में लॉन्च होने वाली पाँच नई एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने 2021 की शुरूआत में बिक्री के मामले में मजबूत वृद्धि दिखाई है और कई नए वाहनों को लॉन्च भी किया जा चुका है। इसके अलावा कई और नई कारें हैं, जिन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए सिट्रोन, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फॉक्सवैगन अपनी कमर कस रहे हैं। हम इस लेख में अप्रैल 2021 में लॉन्च होने जा रही 5 नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

1. सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross)

citroen C5 Aircross-4

सिट्रॉन अपनी पहली पेशकश के रूप में C5 एयरक्रॉस को 7 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार को 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पन करती हैं और यह यूनिट 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की कीमत 30 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक होने की उम्मीद है। इसे भारत के 10 शहरों में खुले ब्रांड ला मैसन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

2. हुंडई अलकेज़र (Hyundai Alcazar)

Hyundai Alcazar Rendering1

6 अप्रैल 2021 को हुंडई Alcazar का वैश्विक रूप से अनावरण किया जाना है, और इसकी लॉन्चिंग उसी महीने में होने की उम्मीद है। Alcazar मूल रूप से क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला एडिशन है, जिसकी 6 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। कार को क्रेटा की तरह तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा सकता है, जिसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल (115 PS / 144 Nm), 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (115 PS / 250 Nm) और 1.4L टर्बो- पेट्रोल (140 पीएस / 242 एनएम) शामिल होगा।

3. नई जेनरेशन महिंद्रा XUV500 (Next-Gen Mahindra XUV500)

Mahindra XUV500

नई जेनरेशन महिंद्रा XUV500 के अगले महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस आगामी एसयूवी को कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है और यह पैनोरमिक सनरूफ, पावर-एडजस्टेबल सीटें (मेमोरी फंक्शन के साथ संभावना) और डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड जैसी कई प्रीमियम सुविधाओं से लैस होगी। पावरट्रेन विकल्प थार के समान होने की उम्मीद है, जिसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल होने की संभावना है। हालांकि इसका पावर आउटपुट अलग हो सकता है।

4. महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)

Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा अगले महीने TUV300 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है, जिसे ‘बोलेरो नियो’ के रूप में रीब्रांड किया जा रहा है। कार को हुड के तहत 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क उत्पन करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी होने की उम्मीद है।

5. फॉक्सवैगन तिगुआन (Volkswagen Tiguan)

2021-Tiguan-Facelift-8

फॉक्सवैगन जल्द ही भारतीय बाजार में 2021 टिगुआन को लॉन्च करेगी, जिसकी अप्रैल 2021 में बिक्री शुरू होने की संभावना है। एसयूवी को पिछले महीने भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि अभी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह संभवतः 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (190 पीएस / 320 एनएम) या 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस / 250 एनएम) द्वारा संचालित की जाएगी।