10 लाख रूपए के अंदर टॉप 5 BS6 एसयूवी – Nexon से S-Cross तक

tata nexon

भारत में बीएस 4 से बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के बाद कई कारों को बंद कर दिया गया, लेकिन इससे एसयूवी सेगमेंट काफी कम प्रभावित हुआ है

एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट ने वैश्विक स्तर पर पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और इस तथ्य को देखते हुए कि आज इसका बड़ा बाजार तैयार है। भारत में भी कई निर्माताओं ने ज्यादा से ज्यादा सस्ती एसयूवी और क्रॉसओवर को पेश करने का कार्य जारी रखा है। ऐसे में अगर आप बीएस6 नार्म्स में 10 लाख रूपए के अंदर एसयूवी की तलाश में हैं तो आपको यह सूची अवश्य देखनी चाहिएः

1. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

पिछले साल लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू अपने सेगमेंट में लोकप्रिय एसयूवी बनकर उभरी है और यह ग्राहकों के लिए कई पावरट्रेन और ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वर्तमान में हुंडई वेन्यू की कीमत 6.7 लाख रूपए से लेकर 11.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

पावर देने के लिए वेन्यू में 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल (83 PS/114 Nm), 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (100 PS/240 Nm) के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड TGDI पेट्रोल इंजन (120 PS/172 Nm) है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी के साथ-साथ iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) भी शामिल हैं।

2. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसने अपने लुक, सेफ्टी और परफार्मेंस के दम पर खुद को साबित किया है। टाटा ने इस साल की शुरुआत में इस एसयूवी को अपडेट किया और इसके फेसलिफ्ट मॉडल को ऑल-न्यू फ्रंट फेसिया, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्ट-कार टेक्नोलॉजी प्राप्त हुई है।

कार को बीएस6 नार्म्स में अपडेटेड 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर Revotorq डीजल इंजन मिला है। पेट्रोल इंजन में 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क मिलता है, जबकि डीजल इंजन में 110 पीएस की पावर और 260 एनएम के पीक टॉर्क मिलती है। ट्रांसमिशन को 6-स्पीड MT और एक वैकल्पिक 6-स्पीड AMT द्वारा कंट्रोल किया जाता है। टाटा नेक्सन की कीमत 6.99 लाख रूपए से लेकर  12.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

3. महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)

महिंद्रा XUV300 को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के आधार पर भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सुरक्षित कार है और इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। महिंद्रा ने हाल ही में इस कार की कीमतों में कमी की है और अब इसे 7.94 लाख रुपये से लेकर 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है।

पावर देने के लिए XUV300 में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 110.1 PS की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह इस एसयूवी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन आता है जो 116.6 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड MT के साथ है, जबकि डीजल के साथ 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स भी मिलता है।

4. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross)

हाल ही में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस को बीएस6 नार्म्स वाले 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो अब इस कार के साथ आने वाला एकमात्र पावरट्रेन है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स में नए स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कार में एस-क्रॉस के बीएस4 एडिशन के सभी इक्वीपमेंट उपलब्ध हैं, जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस एंट्री, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल आदि है। इस कार की कीमत 8.39 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।

5. फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)

फोर्ड इकोस्पोर्ट सब-4-मीटर एसयूवी स्पेस में सबसे पहले आने वाली एसयूवी है और इस सेगमेंट की शुरूआत इसी एसयूवी के साथ हुई थी। फोर्ड ईकोस्पोर्ट कुल 14 वेरिएंट्स और 7 रंगों में उपलब्ध है, जबकि इसकी कीमत 8.18 लाख रूपए से लेकर 11.72 लाख रूपए तक है।

वर्तमान में फोर्ड इकोस्पोर्ट को पावर देने के लिए 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, यह इंजन 122 पीएस की अधिकतम पावर और 149 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन  के साथ भी उपलब्ध है, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।