भारत में ये पाँच 4WD ट्रेक्टर दिखने में हैं सबसे जबरदस्त – मैसी 9500 से लेकर कुबोटा MU5502

अगर आप एक नया ट्रेक्टर खरीदने की सोच रहें हैं तो हम आपको बताने वाले हैं पाँच उन ट्रैक्टर्स के बारे में जो काफी कमाल के दिखाई देते हैं और इनकी कीमत 10 लाख से शुरू हो जाती है

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की ज्यादातर आबादी अभी कृषि पर निर्भर है। इस तरह देश में ट्रैक्टर की उपयोगिता से इंकार नहीं किया जा सकता है और यह ट्रैक्टरों की मासिक बिक्री से भी स्पष्ट है। आज भारत में विभिन्न कंपनियां विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पावर व रेंज के आधार पर कई ट्रैक्टरों की पेशकश करती हैं और अब नई जनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन पर भी कंपनिया काफी मेहनत कर रहीं हैं इसलिए लेख में हम आपको भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे दिखाई देने वाले 4WD ट्रैक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1) महिंद्रा 655/755 DI 4WD

अगर बात करें सबसे बेहतरीन दिखाई देने वाले 4WD ट्रेक्टर की तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है महिंद्रा के 655DI और 755DI का और कमाल के दिखने के साथ-साथ ये काफी पावरफुल भी है जो 65 और 75 BHP की पावर के साथ 15 फॉरवर्ड और 15 रिवर्स गियर के साथ आतें है|

ये ट्रेक्टर 250NM और 305NM की टॉर्क बनाते है और इनमे शटल शिफ्ट भी आता है और इन दोनों ट्रैक्टर्स में पीटीओ पावर भी काफी ज्यादा आती है। कीमत की बात करें तो 655DI आपको तक़रीबन 11.8 लाख रूपए और 755DI आपको 13.5 लाख रूपए में मिल जाएगा।

mahindra 755 Di

2) कुबोटा MU5502 4WD

वहीँ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है जापान का कुबोटा ट्रेक्टर कंपनी का MU5502 4WD ट्रेक्टर जो काफी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी, अच्छे फीचर्स जैसे की रिवर्स पीटीओ, हाथ वाली क्लच, बड़े टायर्स, फ्लैट बेस, अच्छी पेंट क्वालिटी, साइलेंट इंजन और वाइब्रेशन ना के बराबर आतीं है। इंजन भी तक़रीबन 50HP की पावर बनता है पर माइलेज के मामले में ये भारत में बिकने वाले सभी ट्रेक्टर से काम डीजल लेता है।

kubota mu5502-1

इसके 4WD की ख़ास बात ये है की मोड़ पर ये आगे वाले पहियों को डबल रोटेशन से घुमाता है जिससे इसका बिना ब्रेक वाला टर्निंग रेडियस सबसे कम है। कीमत इस ट्रेक्टर की मात्र 10.6 लाख रूपए है। इसमें आपको लो, मिडियम और हाई के साथ 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर आते है।

कुबोटा के ट्रेक्टर हरियाणा में खरीदने के लिए यहाँ संपर्क कर सकते हैं – आराध्या ट्रैक्टर्स – +91-9812160222

3) सोनालिका टाइगर 90 AC 4WD

सोनालिका के पोर्टफोलियो में टाइगर रेंज भी एक प्रमुख मॉडल है और इसे 90HP की पावर वाले इस ट्रैक्टर को भारत के खेतों में दमदार प्रदर्शन के लिए विकसित किया गया है। इस ट्रैक्टर को 4087 सीसी वाला 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 2200 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर विकसित करता है। इस ट्रैक्टर का पीटीओ पावर 76.5 एचपी का है। इसे 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स दिया गया है।

solis 90

सोनालिका टाइगर 90 AC 4WD ट्रैक्टर 2500 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है और यह 29.52 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस ट्रैक्टर में 65 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया गया है और इसे फ्रंट में 12.4×24 की साइज वाला टायर व रियर में 18.4×30 की साइज वाला टायर दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 400 मिमी तक का ग्राउंड क्लीयरेंस है और दिखने में ये ट्रेक्टर एक केबिन के साथ काफी बड़ा और अच्छा दिखाई देता है।

4) मैसी फर्ग्यूसन 9500 4WD

वहीँ मैसी फर्ग्यूसन 9500 4WD आता है इस लिस्ट में नंबर 3 पर जो काफी अच्छी लुक्स के साथ आता है। बड़े टायर्स, लाल रंग, अच्छा डिज़ाइन और 58HP की पावर के साथ 2700cc का इंजन आता है। इसमें रिमोट लॉक-अनलॉक का फीचर भी आता है और ये ट्रेक्टर लो, मिडियम और हाई गियर के साथ आता है।

Messey furgusion 9500

5) डुट्ज़-फार एग्रोलक्स 75/80 4WD

जर्मन ट्रेक्टर कंपनी डुट्ज़-फार 75/80 4WD का अपनी श्रेणी में सबसे जयादा फीचर्स के साथ आता है और ये दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से काम नहीं है। इसके आगे और पीछे वाले टायर काफी बड़े आतें है और इसके आगे वाले टायरों में भी ब्रेक्स आतें है।

agrolux 75 4wd

हालाँकि कीमत के मामले में ये काफी ज्यादा महंगा है जो 13 लाख से 16 लाख रूपए का आता है और ये कंपनी लम्बोर्गिनी के ट्रैक्टर्स भी बनाती है। ये जर्मन ट्रेक्टर ब्रांड है।