भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 BS6 बाइक

TVS Sport

यहां दी गई सूची में आपको भारत में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के बारे में बताया जा रहा है, ये बाइक्स बीएस6 मानकों को भी पूरा करती हैं

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण ज्यादातर बाइक मालिकों की सबसे पहली चिंता माइलेज और फ्यूल इकोनमी हो गई है। रोज बाइक से सफर करने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से इस बात पर विचार करने की आवश्यकता होती है कि आखिर कौन सकी बाइक उनके लिए उपयोगी हो सकती है। इसलिए हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध उन 5 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल ज्यादा माइलेज देती हैं, बल्कि बीएस6 मानकों के अनुरूप भी हैं।

1. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

अगर आप रोज की आवाजाही के लिए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली किसी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए टीवीएस स्पोर्ट से बेहतर कोई बाइक नहीं हो सकती है। यह 95 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जिसके कारण यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। यह बाइक 99.7 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 7.4bhp की पीक पावर और 7.3Nm का टॉर्क देती है। इस बाइक की कीमत 52,500 रूपए से शुरू है।

2. बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)

पिछले एक दशक में बजाज प्लेटिना ने भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और यह 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसे 102cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस किया गया है, 8500rpm पर 7.9PS और 5500rpm पर 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट है। इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसी कीमत 50,464 रूपए से शुरू है।

Bajaj Platina

3. बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100)

भारत की सबसे किफायती बाइक में बजाज सीटी 100 का नाम है। यह बाइक एक लीटर में 89 किमी तक का माइलेज देती है। इसमें पावर के लिए ‎102 cc वाले 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया, जो कि 7.9 PS की पावर और 8.34 का टॉर्क जेनरेट करती है। सीटी 100 की कीमत 51,674 रूपए से शुरू है।

4. टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)

भारत में सबसे ज्यादा फ्यूल इफिशिएंस बाइक की तलाश की जाती है, तो टीवीएस पर विचार करना स्वाभाविक है। स्टार सिटी प्लस भी इन्हीं नामों मे से एक है और यह 86 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में पावर देने के लिए 109.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 8.1PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ी है। इसकी कीमत 62,882 रूपए से शुरू होती है।

Hero Splendor

5. हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)

हीरो मोटोकॉर्प की हार्ड-कोर कम्यूटर बाइक, स्प्लेंडर प्लस प्रभावशाली माइलेज आँकड़े का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसकी माइलेज 80 किमी प्रति लीटर की है, इसलिए भारत में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी बन गई है। स्पलेंडर को पावर देने के लिए 97.2cc वाले स्लॉपर इंजन को लगाया गया है, जो कि 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ी है और इसकी कीमत 60,500 रूपए से शुरू है।