Renault Kiger के लिए उपलब्ध 5 एक्सेसरीज पैक – जानें डिटेल

Renault Kiger 2021

रेनो काइगर के लिए पाँच एक्सेसरीज पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर आदि शामिल हैं

रेनो इंडिया (Renault India) ने हाल ही में देश में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को लॉन्च किया है, जो कि भारत की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसय़ूवी भी है और कंपनी ने इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 5.45 लाख रूपए तय की है जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

कंपनी की ओर से एसयूवी के लिए ढ़ेर सारे एक्सेसरीज की भी पेश की गई है। काइगर के एक्सेसरीज पैकेज में स्मार्ट पैक, स्मार्ट+ पैक, एसयूवी पैक, अट्रैक्टिव पैक और एसेंशियल पैक सहित पांच पैकेज शामिल हैं, जो देश भर में रेनो डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।

स्मार्ट पैक के तहत खरीददार अपनी कार के लिए फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रंक लाइट, आर्मरेस्ट कंसोल ऑर्गनाइज़र और 3 डी फ़्लोर मैट ले सकते हैं, जबकि स्मार्ट+ पैक के तहत वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एंबियंट लाइट और puddle लैंप आदि दिया जा रहा है। इसी तरह SUV पैक के तहत फ्रंट स्किड प्लेट, डोर स्कटल्स, साइड बॉडी क्लैडिंग और रियर ट्रंक क्लैडिंग दिया जा रहा है।

यह बॉडी किट पार्ट्स एसयूवी में एक माचो अपील जोड़ते हैं, जबकि अट्रैक्टिव पैक में फ्रंट ग्रिल क्रोम लाइनर, फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश, फ्रंट बम्पर क्रोम अप्प्लीक, डीआरएल क्रोम गार्निश, ओआरवीएम क्रोम गार्निश, सी-पिलर गार्निश, टेलगेट क्रोम अप्प्लीक, और विंडो फ्रेम किट मिलता है। इसके अलावा सबसे अंत में एसेंशियल पैक है, जिसमें कार कवर, कारपेट मैट, मड फ्लैप और बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर मिलते हैं।

यहाँ दिए गए एक्सेसरीज और व्यावहारिक ऐड-ऑन को व्यक्तिगत रूप से कंपनी की डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। बता दें कि खरीददारों के लिए रेनो काइगर RXE, RXL, RXT, और RXZ के साथ चार ट्रिम में उपलब्ध हैं, जबकि इसे रेडिएंट रेड, कैस्पियन ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, प्लैनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट, और महरानी ब्राउन के साथ 6 कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं। रेडिएंट रेड पेंट केवल टॉप RXZ ट्रिम पर और विशेष रूप से ड्यूल टोन विकल्प के रूप में पेश किया जाता है।

इसी तरह कैस्पियन ब्लू और मूनलाइट सिल्वर विकल्पों के साथ, खरीदार सभी ट्रिम्स पर उपलब्ध ड्यूल टोन पेंट का विकल्प चुन सकते हैं। काइगर को पावर देने के लिए पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है।

दूसरा विकल्प 1.0-लीटर, इनलाइन -3, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है। इसे ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT मिलता है। बता दें कि रेनो काइगर अपने प्लेटफार्म और इंजन विकल्प हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट से भी साझा करती है, जिसे अब तक 32,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।