हैदराबाद के डीलर ने एक दिन में किआ कैरेंस की 40 यूनिट की डिलीवर

kia carens delivery

हैदराबाद में किआ की एक अधिकृत डीलरशिप ने कैरेंस एमपीवी की एक दिन में एक साथ 40 यूनिट की डिलीवरी देने का रिकार्ड बनाया है

किआ इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी कैरेंस को लॉन्च किया है। यह एमपीवी खरीददारों के लिए प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 8.99 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 16.99 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

अब भारत में कैरेंस की डिलीवरी शुरू हो गई है। दरअसल हैदराबाद में किआ इंडिया की एक अधिकृत डीलरशिप विहान किआ ने एक ही दिन में किआ कैरेन्स की 40 यूनिट को डिलीवर किया है। इन सभी 40 यूनिट की डिलीवरी डीलरशिप द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में की गई है, जहां सभी मालिकों को उनके कार की चाभी सौंपी गई है।

इस आयोजन के लिए बुलाए गए मेहमानों में अम्मा नन्ना अनादा आश्रम, समृद्धि ट्रस्ट, सर्ज इम्पैक्ट फाउंडेशन और क्रियासंघ सोसाइटी जैसे चार एनजीओ भी थे। इस अवसर पर किआ कैरेंस की संबंधित यूनिट के सभी मालिकों को शाल देकर सम्मानित किया गया और फिर उन्हें चाबियां सौंपी गईं हैं। कंपनी ने इससे हुई आय के कुछ हिस्से को एनजीओ को भी सौंपा है।kia carens deliveryकिआ कैरेंस की इन सभी 40 यूनिट में इसके प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस शामिल रही। इस एमपीवी को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया गया है और यह खरीददारों के लिए इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, क्लियर व्हाइट, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग सिल्वर के साथ 8 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

फीचर्स के रूप में इस एमपीवी को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि मिलता है और यह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर, कूलिंग फंक्शन के साथ फर्स्ट रो कप होल्डर और सेकेंड रो कैन होल्डर आदि से भी लैस की गई है।kia carens deliveryभारत में किआ कैरेंस तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस की पावर/242 एनएम का टॉर्क), दूसरा 1.5-लीटर, डीजल (115 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) और तीसरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस की पावर/144 एनएम का टॉर्क) इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी है।