भारतीय बाजार में इन 4 टोयोटा एसयूवी का बेसब्री से है इंतज़ार, जानें डिटेल्स

toyota urban cruiser EV 1

यहाँ हमने 4 संभावित टोयोटा एसयूवी को सूचीबद्व किया है, जिनके इस साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

टोयोटा भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है और उम्मीद है कि इस साल काम से काम 4 नई एसयूवी लॉन्च होंगी। आगामी एसयूवी लिस्ट में 7-सीटर अर्बन क्रूजर हाइराइडर, अर्बन क्रूजर बीईवी, फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड और लैंड क्रूजर प्राडो शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

1. 7-सीटर टोयोटा हाइराइडर

7 seater toyota hyryder rendering
Rendering Source: SRK Designs

उम्मीद है कि टोयोटा इस साल के दौरान टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्काजार जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देते हुए इंडियन मार्केट में थ्री-रो वाली अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च करेगी। आगामी एसयूवी में 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट को जारी रखते हुए ताजा डिजाइन एलीमेंट और एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी

टोयोटा साल के अंत से पहले अर्बन क्रूजर बीईवी पेश करने की तैयारी कर रही है और इसकी स्थानीय शुरुआत भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हो गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन सुजुकी के गुजरात प्लांट में होगा जहाँ इसे मारुति सुजुकी ई विटारा के साथ बनाया जाएगा। दोनों मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इनमें काफी समानताएं हैं।

toyota urban cruiser EV

अर्बन क्रूजर बीईवी दो लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी विकल्पों के साथ आएगी। इसमें 49 kWh और 61 kWh शामिल है। इसके 49 kWh वर्जन में एक फ्रंट-माउंटेड मोटर होगी, जो 144 एचपी की पावर और 189 एनएम का टॉर्क देती है, जबकि 61 kWh वेरिएंट 189 एनएम के टॉर्क के साथ पावर को 174 एचपी तक बढ़ाएगा। उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करेगी।

3. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड

toyota fortuner hybrid
toyota fortuner hybrid

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को वैश्विक स्तर पर अपने 2.8 लीटर, चार-सिलेंडर जीडी-सीरीज डीजल इंजन के साथ 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया है। यह कॉन्फिगरेशन माइलेज को बढ़ाते हुए गाड़ी में एमीशन को कम करता है। भारत में फॉर्च्यूनर की मजबूत पकड़ को देखते हुए, माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट को इस साल किसी समय लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

4. टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो

toyota-land-cruiser-prado-2.jpg

नई टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो के नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू होने की उम्मीद थी। इसके बजाय, टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 के GR स्पोर्ट वेरिएंट को प्रदर्शित किया था। बहरहाल, जापानी ऑटो प्रमुख द्वारा इस साल के अंत में नई प्राडो को लॉन्च करने की उम्मीद है और इसे इंडियन मार्केट के लिए पूरी तरह से इम्पोर्ट किया जाएगा।