टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी फुल-साइज एसयूवी भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय हैं और यहाँ इस सेगमेंट में आने वाले मॉडलों को सूचीबद्ध किया गया है
एसयूवी इस समय भारतीय बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है और ये सिलसिला 2024 में भी जारी रहने वाला है। एसयूवी की लोकप्रियता केवल कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये पहुंच पूर्ण आकार की 7-सीटर एसयूवी तक फैली हुई है। आइए भारत में आने वाली फुल-साइज एसयूवी पर एक नजर डालते हैं।
1. नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जा सकता है। इसकी नई पीढ़ी 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकती है। ब्रांड के टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर आधारित ये नई एसयूवी तकनीकी रूप से अधिक एडवांस होगी और इसमें ADAS, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और पैनोरैमिक सनरूफ जैसे सभी एडवांस फीचर्स पेश किए जा सकते हैं। एक नया 2.8 लीटर 1GD-FTV डीजल इंजन एसयूवी को पावर देगा और इसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
2. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
एमजी इंडिया ग्लॉस्टर का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसके इस साल की पहली छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह खबर भारत में पहली बार तीन-रो वाली इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्ट होते हुए देखने के बाद आई है। अपडेटेड एसयूवी को कई नए फीचर एडिशन के साथ-साथ बाहरी डिजाइन में बड़े अपडेट मिलेंगे।
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में नए एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, अपडेटेड बंपर, एक नया फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील के लिए एक अलग डिजाइन मिलेगा। यांत्रिक रूप से ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट पावरट्रेन विकल्पों के परिचित सेट यानी 2.0-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी।
3. नई स्कोडा कोडियाक
स्कोडा कोडियाक के अगली पीढ़ी के मॉडल ने पिछले साल अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की थी। नए एमक्यूबी-ईवीओ प्लेटफॉर्म पर आधारित इस एसयूवी का आकार 61 मिमी तक बढ़ गया है। दूसरी पीढ़ी की कोडियाक का भारत में लॉन्च 2024 के अंत तक होने की उम्मीद है और ये चार पहिया वाहन संभवतः सीबीयू मार्ग के माध्यम से यहाँ बेचा जाएगा। इसके इंडिया-स्पेक मॉडल में परिचित 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।
4. नई फॉक्सवैगन टिगुआन
नई पीढ़ी की फॉक्सवैगन टिगुआन को इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। तीसरी पीढ़ी के मॉडल को डिज़ाइन के मामले में एक बड़ा अपडेट मिला है और यह कंपनी के नए MQB-EVO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। विश्व स्तर पर एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल से लेकर टर्बो डीजल तक कई प्रकार के इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जो टू-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। भारत में नई पीढ़ी की टिगुआन के इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है और इसे सीबीयू रूट के जरिए बेचा जाएगा।