भारत में आने वाली 4 कॉम्पैक्ट ईवी और हाइब्रिड कारें, हर कोई खरीदने को दौड़ेगा

new gen swift rendering-3

मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर के नए जेनरेशन में हाइब्रिड तकनीक होगी और ये 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होंगी

भारत में कड़े उत्सर्जन मानकों के कारण डीजल इंजन से चलने वाले बहुत से मॉडल बंद हो गए हैं और उसकी भरपाई के लिए ग्राहकों ने सीएनजी वाहनों के विकल्प को चुनना शुरू कर दिया है। हालाँकि भारत में सीएनजी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और यही वजह है कि निकट भविष्य में स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल या ईवी मॉडलों को ज्यादा पसंद किया जाएगा। यही वजह है कि देश में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में इको-फ्रेंडली मॉडलों की लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है, जिसकी जानकारी यहाँ दी गई है।

1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को काफी समय से विकसित किया जा रहा है और इसे पहले ही विदेशी बाजारों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एक्सटीरियर में इस कॉम्पैक्ट हैचबैक में कई विकासवादी अपग्रेड होंगे, जबकि इंटीरियर भी नए उपकरणों के साथ मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगा। हालाँकि इस 5-सीटर कार के ब्रांड के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बने रहने की संभावना है और इसे भारत में 2024 की पहली छमाही लॉन्च किया जाएगा।

next-gen-Suzuki-Swift-2

2. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर

नई मारुति सुजुकी डिजायर अपने हैचबैक सिबलिंग के डिजाइन से काफी प्रभावित होगी और केबिन भी समान हो सकता है। इन दोनों कारों को पावर देने के लिए एक नया 1.2 लीटर, स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 35 किमी से लेकर 40 किमी तक की माइलेज देने में सक्षम होगा।

3. एमजी कॉमेट ईवी

MG comet EV-6

एमजी कॉमेट ईवी को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जो कि 20-25 kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक से लैस होगी और लगभग 68 एचपी की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ संचालित होगी। इस ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 10 लाख रुपए होगी। इसमें एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की रेंज मिलेगी। इसे शहरी खरीददारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा।

4. टाटा पंच ईवी

tata punch electric rendering

टाटा मोटर्स मौजूदा आईसीई प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सीरीज पर काम कर रही है और टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की अटकलें लंबे समय से है। खबरों की मानें तो इसे एक साल से भी कम समय में पेश किया जा सकता है। टाटा वर्तमान में भारत में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है। इसमें टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी की तरह जिपट्रॉन तकनीक हो सकती है। इसमें एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से अधिक की रेंज हो सकती है।