टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में इस साल नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है
टाटा मोटर्स ने कर्व को जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। मोटरिंग शो के 16वें संस्करण में नियर-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप से पहले कूप एसयूवी ने पिछले साल कॉसेप्ट के रूप में अपनी शुरुआत की थी। टाटा कर्व को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा और अगले साल हैरियर इलेक्ट्रिक भी आ सकती है। यहाँ हमने 2023 में आने वाली 4 एसयूवी की जानकारी दी है।
1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सन के अपडेटेड वर्जन को पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। 2017 में बाजार में लॉन्च होने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए यह दूसरा बड़ा अपडेट होगा। नेक्सन फेसलिफ्ट में फ्रंट का डिज़ाइन नया है और इसमें हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्ट्रिप और नया हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है।
रियर को भी अपडेट किया जाएगा, जबकि इंटीरियर में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी नई सुविधाओं को शामिल करने सहित कई संशोधन होंगे। नेक्सन के समग्र आयाम समान रहेंगे जबकि नया-जनरेशन 1.2 लीटर टर्बो DI पेट्रोल इंजन 125 पीएस की पावर और 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने वाली मौजूदा रेवोट्रॉन इंजन की जगह लेगा। वहीं डीसीटी ट्रांसमिशन के आने की भी अत्यधिक संभावना है।
2. टाटा पंच सीएनजी
पंच सीएनजी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ शुरुआत की थी और पंच सीएनजी के इस साल के अंत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है, जबकि अल्ट्रोज़ सीएनजी को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। पंच सीएनजी परिचित 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग करेगा और दोहरी टैंक प्रणाली बूटस्पेस को नियमित आईसीई मॉडल के रूप में बनाए रखने में सहायता करेगी।
3. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट
हैरियर और सफारी भी हैरियर ईवी से डिजाइन प्रेरणा प्राप्त करेंगे, जैसा कि टेस्टिंग प्रोटोटाइप से स्पष्ट है। टाटा ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी कांसेप्ट का डेब्यू किया था। हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में इसका प्रभाव पूरी तरह से संशोधित फ्रंट प्रावरणी और अपडेटेड रियर डिज़ाइन में देखा जा सकता है।
जहाँ अपडेटेड टाटा नेक्सन अगस्त 2023 के आसपास बाजार में आएगी, वहीं फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होंगे। हाल ही में टाटा ने MY2023 अपडेट के हिस्से के रूप में ADAS और 10.25-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर सहित नई सुविधाएँ पेश कीं हैं। टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एक नए 170 पीएस की पावर देने वाले 1.5 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होंगे।