
टाटा मोटर्स एक नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को विकसित कर रही है, जिसके भविष्य में सिएरा, कर्व, हैरियर और सफारी के साथ पेश किए जानें की उम्मीद है
टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में कई नई कारों का शानदार प्रदर्शन किया है और यहाँ कई नए मॉडल व कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किए गए हैं। इनके कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में नियर-प्रोडक्शन कर्व मिडसाइज़ एसयूवी, सिएरा ईवी, जेन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित अविन्या कॉन्सेप्ट और अल्ट्रोज़ और पंच के सीएनजी वर्जन के साथ-साथ हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया गया है।
टाटा मोटर्स के पास वर्तमान में 1.5-लीटर डीजल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो फिएट से लिया गया है। कंपनी इन्हीं इंजनों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर अपने लाइनअप में करती है। ब्रांड के पास अपने भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बड़ी योजना है और इसी के साथ मौजूदा ICE पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया जाएगा। इस तरह ब्रांड से नए इंजन की भी उम्मीद है।
कंपनी टाटा सिएरा (tata sierra) नेमप्लेट निश्चित रूप से वापस आ जाएगी और यह संभवतः एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जबकि सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट ALFA प्लेटफॉर्म (जेन 2) के संसोधित प्लेटफार्म पर आधारित है और यह एक पेट्रोल वर्जन को भी जन्म देगी। इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि 160 एचपी से 180 एचपी की पावर विकसित कर सकता है।
टाटा मोटर्स का यह पावरट्रेन महिंद्रा और उसके जैसे अन्य ब्रांडों को कड़ा मुकाबला देगा और ब्रांड के मिड-साइज एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। इसका इस्तेमाल हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी में भी होगा, जबकि कर्व को भी इससे लैस किया जा सकता है। इस कूप एसयूवी में 1.5-लीटर डीआई पेट्रोल इंजन के साथ-साथ एक नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है।
खबरों की मानें तो टाटा कर्व (tata curvv) के उत्पादन वर्जन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा, जबकि हैरियर ईवी (harrier EV) भी अगले साल अपना डेब्यू कर सकती है। ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हुई कार में क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए व्हील और अन्य विजुअल अपडेट हैं और यह ओमेगा आर्किटेक्चर के संशोधित वर्जन पर आधारित है।
टाटा मोटर्स हैरियर ईवी को 4×4 कॉन्फ़िगरेशन बनाने के लिए एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप का इस्तेमाल करेगी। वहीं उपरोक्त 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है और निकट भविष्य में इसी इंजन का इस्तेमाल हैरियर के तीन पंक्ति वाले वर्जन सफारी में भी किया जाएगा, जो कि टाटा मोटर्स की रेंज को विस्तार देने में मदद करेगी।