यहाँ हमने लॉन्च होने वाली 4 एसयूवी के बारे में बताया है जिनकी कीमत घरेलू बाजार में 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है
भारतीय बाजार में एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए अगले दो महीनों के भीतर चार बिल्कुल नई एसयूवी लॉन्च होने की प्रतीक्षा कर रही हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी। यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है।
1. टाटा पंच इलेक्ट्रिक
टाटा पंच के इलेक्ट्रिक संस्करण के अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे पोर्टफोलियो में टियागो ईवी के ऊपर स्थित किया जा सकता है। इस प्रकार इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10-10.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी और इसमें फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट लगा होगा। टाटा पंच ईवी को जिपट्रॉन तकनीक के साथ शामिल किया जाएगा और यह दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध हो सकती है। हाई-स्पेक वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर करीब 350 किमी की रेंज होने का दावा किया जा सकता है। इंटीरियर में हाल ही में लॉन्च हुए नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट से कई फीचर्स लिए जाएंगे।
2. निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन
अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को मैग्नाइट XV MT, मैग्नाइट टर्बो XV MT और मैग्नाइट टर्बो XV CVT वेरिएंट में पेश किया जाएगा। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर ऑल-ब्लैक होगा और भारतीय बाजार में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
3. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर
टोयोटा आने वाले हफ्तों में एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप पेश करेगी और इसे अर्बन क्रूजर टैसर नाम दिया जा सकता है, क्योंकि नाम को ट्रेडमार्क किया गया है। यह 5-सीटर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर संस्करण है और इसे ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक के ऊपर स्थित किया जाएगा। यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
इसमें परिचित 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध हो सकते हैं। सुविधाओं की सूची में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक फ्लोटिंग नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, कनेक्टेड तकनीक, छह एयरबैग, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल होंगे।
4. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा की बोलेरो नियो प्लस इस महीने के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगी और यह 2.2 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। इसे 7 और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा और इसे स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होगी। कल ही कंपनी ने बोलेरो नियो प्लस एम्बुलेंस को भी लॉन्च किया है।