यहाँ हमने भारतीय बाजार में इस सप्ताह लॉन्च होने वाले नए दोपहिया वाहनों के बारे में जानकारी दी है
टीवीएस और ट्रायम्फ जैसे लोकप्रिय ब्रांडों ने इस सप्ताह अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की पुष्टि की है, जबकि रिवॉल्ट भी एक नया मॉडल ला रहा है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प इस सप्ताह नई डेस्टिनी 125 की कीमतों की घोषणा भी कर सकती है।
1. अपडेटेड टीवीएस अपाचे RR310
टीवीएस मोटर कंपनी आज भारत में अपनी फ्लैगशिप फेयर्ड सुपरस्पोर्ट अपाचे RR310 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल में कई सारे अपडेट किए जाएंगे, जिसमें विजुअल रिवीजन और मैकेनिकली बदलाव शामिल हैं। यह अपने आरटीआर 310 सिबलिंग के हिसाब से होगी। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 312 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा।
हालांकि, परफॉरमेंस आउटपुट में सुधार किया जाएगा और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा जिसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच स्टैण्डर्ड होगा। इक्विपमेंट लिस्ट को और अधिक इलेक्ट्रॉनिक सहायता के साथ अपग्रेड किया जाएगा जबकि BTO प्रोग्राम में भी सुधार देखने को मिल सकता है।
2. ट्रायंफ स्पीड 400 का नया वेरिएंट
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने 17 सितंबर को लॉन्च होने से पहले ही स्पीड 400 के नए वेरिएंट का टीज़र जारी कर दिया है। यह नियो रेट्रो रोडस्टर का ज़्यादा एक्सेसरीज़ वाला वर्जन हो सकता है, जो ग्राहकों को अपनी रेंज में ज़्यादा विकल्प देगा। इसमें 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 40 पीएस की अधिकतम पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क देगा।
ब्रिटिश निर्माता की ओर से एक बिल्कुल नई 400 सीसी पेशकश के बारे में अफवाहें हाल के दिनों में भी मौजूद हैं क्योंकि थ्रक्सटन 400 भी पाइपलाइन में है। यह अभी तक अज्ञात है कि इसे इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जाएगा या नहीं, लेकिन हम आगामी कार्यक्रम में इसके बारे में किसी तरह की घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं।
3. नई रिवोल्ट मोटरसाइकिल
रिवोल्ट 17 सितंबर को भारत में एक नई मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रहा है। ब्रांड वर्तमान में 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस RV400 की बिक्री करता है और इसके टॉप-स्पेक ट्रिम में सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज का दावा किया गया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाली पेशकश में अधिक रेंज के लिए बड़ा बैटरी पैक होगा और नए फीचर्स भी पेश किए जा सकते हैं।
4. 2024 हीरो डेस्टिनी 125
कुछ दिनों पहले हीरो डेस्टिनी 125 को बड़ा अपडेट मिला है। यह पुराने मॉडल की तुलना में काफी अलग है, जिसमें बिल्कुल नया डिजाइन है। इसमें कॉपर क्रोम एक्सेंट, नए साइड पैनल, हेडलैंप, डीआरएल, ऑल-डिजिटल रिवर्स एलसीडी कंसोल और टेल सेक्शन है। इसकी कीमतों की घोषणा इस सप्ताह होने की उम्मीद है और इसे तीन वेरिएंट (VX, ZX और ZX+) और पांच रंग योजनाओं में बेचा जाएगा। अपडेट किया गया 125 सीसी इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क बनाता है।