टाटा मोटर्स भारत में इस वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले 4 नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
टाटा मोटर्स इस वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के दौरान भारत में विभिन्न सेगमेंट और कीमत में चार नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी को 17.49 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यहाँ उन चारों एसयूवी के बारे में जानकरी दी जा रही है।
1. टाटा कर्व पेट्रोल-डीजल
2 सितंबर, 2024 को लॉन्च होने वाली ICE टाटा कर्व की कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसमें एक नया GDI पेट्रोल, रेगुलर 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल, और एक नया 1.5L Kryojet डीजल इंजन सहित तीन इंजन विकल्प होंगे। लगभग 4.3 मीटर की लंबाई के साथ टाटा कर्व मध्यम आकार की एसयूवी के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
इनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक आदि शामिल हैं। इसकी एसयूवी कूप बॉडी स्टाइल को देखते हुए इसका सीधा प्रतिस्पर्धी हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रोएन बेसाल्ट होगी।
2. टाटा नेक्सन सीएनजी
टाटा नेक्सन के सीएनजी संस्करण के भारत में इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले बिक्री पर आने की उम्मीद है। इसमें ब्रांड के अन्य सीएनजी वाहनों में पाई जाने वाली ट्विन-सिलेंडर तकनीक की सुविधा होगी और इस प्रकार बूटस्पेस से पूरी तरह समझौता नहीं किया जाएगा। सीएनजी मोड पर स्विच करने पर मौजूदा 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन कम पावर और टॉर्क पैदा करेगा।
3. टाटा पंच फेसलिफ्ट
फेसलिफ़्टेड टाटा पंच, जिसे कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है एक महत्वपूर्ण अपडेट के लिए तैयार हो रहा है। भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी को टाटा की एसयूवी की वर्तमान लाइनअप में देखी गई नवीनतम डिजाइन भाषा के अनुरूप अपडेट किया जाएगा। अपडेट के पंच ईवी से प्रेरणा लेने की संभावना है।
4. टाटा हैरियर ईवी
उम्मीद है कि आगामी टाटा हैरियर ईवी एक बार चार्ज करने पर 600 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसमें बाईडायरेक्शनल चार्जिंग क्षमताएं होंगी और डीसी फास्ट चार्जिंग का समर्थन होगा, जो दैनिक उपयोग और लंबी यात्राओं दोनों के लिए इसकी व्यावहारिकता को बढ़ाएगा। इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन और इंटीरियर निकट-उत्पादन हैरियर ईवी कांसेप्ट का बारीकी से अनुसरण करेगा जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के अंत में बाजार में आने की उम्मीद है।