भारतीय बाजार में इस महीनें दस्तक देंगी 4 नई धांसू एसयूवी – टक्सन, ग्रैंड विटारा, C3

maruti vitara

हुंडई भारत में इस महीनें नई टक्सन का अनावरण करेगी, जबकि सिट्रोएन, मारुति सुजुकी और वोल्वो भी नए उत्पादों को लाने की योजना बना रहे हैं

जुलाई 2022 के महीने में हम एसयूवी सेगमेंट में काफी एक्शन देखने जा रहे हैं, क्योंकि इस महीने देश में कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा, जबकि कुछ कारों का डेब्यू भी होगा, जिसमें वॉल्यूम-आधारित सेगमेंट से लेकर हाई-एंड लक्ज़री स्पेस तक की कारें शामिल हैं। इस महीनें देश में हुंडई, सिट्रोएन, मारूति सुजुकी और वोल्वो नई कारों को पेश करेंगी।

1. नई जेनरेशन हुंडई टक्सन

हुंडई आगामी 13 जुलाई को भारतीय बाजार में चौथे जेनरेशन की टक्सन की शुरुआत करेगी और इसकी कीमतों का खुलासा आने वाले महीनों में किया जाएगा। विदेशी बाजारों में बेची जा रही नई टक्सन ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस दर्शन का पालन करती है और इसे नए डिज़ाइन के साथ साथ बड़ा अपडेट मिल रहा है।

hyundai tucsonनई टक्सन में ADAS सहित कई आधुनिक सुविधाएं देखने को मिलेगी, जबकि कई नई तकनीकों के साथ इसमें एक बिल्कुल नया इंटीरियर होगा। हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इसके इंजन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

2. सिट्रोएन C3

सिट्रोएन स्थानीय बाजार के लिए जल्द ही अपना दूसरा उत्पाद लेकर आने वाली है और देश में C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एसयूवी जैसा लुक देखने को मिलेगा। इसकी कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। इसे 1.2-लीटर प्योरटेक पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो नैचुरल एस्पिरेटेड यूनिट में 81 एचपी और टर्बो यूनिट में 108 एचपी की पावर विकसित करेगा। इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, मारूति सुजुकी इग्निस और रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।

Citroen C3 SUV

3. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

कुछ दिनों पहले ही टोयोटा ने भारत में अर्बन क्रूजर हाइराडर मिडसाइज एसयूवी का अनावरण किया है और आगामी 20 जुलाई 2022 को मारूति सुजुकी भी इसकी सिबलिंग का वैश्विक प्रीमियर करेगी, जिसे ग्रैंड विटारा नाम दिया गया है। इसे देश में 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन द्वारा संचालित किया जाएगा। फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि मिलेंगे।

Volvo XC40 Recharge-6

4. वोल्वो XC40 रिचार्ज

वोल्वो भारत में 26 जुलाई 2022 को XC40 रिचार्ज की कीमतों का खुलासा करेगी और भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होगी। य़ह कार एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम से लैस है, जो 408 एचपी की पावर और 660 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसमें 78 kWh Li-ion बैटरी पैक है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 418 किमी की रेंज का दावा किया गया है।