भारतीय बाजार में इस महीने लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी, जानें डिटेल्स

2024 kia sonet-14

भारतीय बाजार में जनवरी 2024 में मर्सिडीज, हुंडई, किआ और महिंद्रा की एसयूवी की एंट्री होगी

हुंडई, किआ, महिंद्रा और मर्सिडीज-बेंज जैसे ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने कैलेंडर वर्ष के शुरुआती महीनों में नए एसयूवी मॉडल पेश करने की अपनी योजना की आधिकारिक घोषणा की है। यहाँ हमने जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली 4 नई एसयूवी के बारे में जानकारी दी है.

1. नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में 8 जनवरी को लॉन्च हो रही है। अप्रैल 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद संशोधित जीएलएस में मामूली स्टाइलिंग सुधार किए गए हैं, जबकि इंटीरियर में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। इनमें एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के अपडेट, नए अपहोल्स्ट्री विकल्प, नया पार्किंग सुइट आदि शामिल है।

mercedes GLS facelift-2

अन्य परिवर्तनों में शाइनिंग ब्राउन लाइम वुड ट्रिम, 360-डिग्री कैमरा और नया अपल्होस्ट्री ऑप्शन शामिल है। इसके अलावा नई जीएलएस में भी 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक AWD सिस्टम के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन जारी रहने की संभावना है।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में 2024 क्रेटा के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों की झलक दिखाई गई है। आगामी क्रेटा ग्राहकों को सात वेरिएंट्स का विकल्प प्रदान करेगी जिनमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, और SX(O) शामिल हैं। फ्रंट फेसिया में नया ग्रिल सेक्शन और हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल और नवीनतम सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन दर्शन द्वारा अपडेटेड बम्पर शामिल है। अन्य आकर्षण नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप, संशोधित रियर बम्पर, एकीकृत स्पॉइलर आदि हैं।

2024-hyundai-creta-9.jpg

उपकरण सूची पहले की तुलना में अधिक व्यापक है क्योंकि इसमें 19 सुविधाओं के साथ लेवल 2 ADAS तकनीक, 70 सुरक्षा सुविधाओं और उनमें से 36 मानक, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल स्क्रीन लेआउट प्राप्त हुई है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल शामिल है।

3. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

kia Sonet-4

सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है। 2024 किआ सोनेट भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने के लिए तैयार है। इसमें लेवल 1 ADAS, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई नए फीचर्स शामिल हैं।

4. महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट

2024-mahindra-XUV400_-5.jpg

महिंद्रा ने लॉन्च के एक साल के भीतर ही XUV400 में कई छोटे-छोटे अपडेट किए हैं, फिर भी यह धीमी गति से बिकने वाला मॉडल बना हुआ है। आगामी अपडेट अब तक का सबसे महत्वपूर्ण होगा, जो इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में और अधिक फीचर्स पेश करेगा। उल्लेखनीय अपडेट में 10.25-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-जेन क्लाइमेट कंट्रोल और नया फ्लैट-बॉटम स्टार्टिंग व्हील शामिल है।