भारतीय बाजार में अगले महीनें लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी – सेफ्टी और फीचर्स दोनों होंगे धांसू

citroen c3 aircross-9

भारत में अगले महीनें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के अलावा 2 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा

भारत में एसयूवी सेगमेंट का लगातार विस्तार हो रहा है और यही वजह है कि यहाँ प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। लिहाजा प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कंपनियां न केवल अपनी कारों को अपडेट देते हैं, बल्कि उनके नए जेनरेशन को लॉन्च करते हैं या फिर नई कारों को लाते हैं। यह सिलसिला सितंबर 2023 में भी जारी रहने वाला है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सितंबर में लॉ़न्च किया जाएगा।

1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

भारत में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, जो कि साल 2017 में लॉन्च होने के बाद इसके लिए दूसरा सबसे बड़ा मिड-लाइफ अपडेट होगा। यह कार X1 प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित है। इसका फ्रंट डिजाइन कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पूरी तरह से नए डिज़ाइन वाला होगा। हालाँकि मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCA, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT शामिल होंगे।

2023-tata-nexon-facelift-5.jpeg

फीचर्स के रूप में इसे नया स्टीयरिंग व्हील, कैपेसिटिव कंट्रोल, अपग्रेड डैश और सेंटर कंसोल, नए यूआई के साथ बड़ा टचस्क्रीन और क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, छह एयरबैग आदि मिलेगा। इसका इंटीरियर भी पूरी तरह से नया होगा।

2. टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ इसके इलेक्ट्रिक सिबलिंग नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन ईवी वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री इलेक्ट्रिक वाहन है और मिड-साइकिल अपडेट के आने से इसकी अपील ही बढ़ेगी। दोनों एसयूवी के अंदर और बाहर बहुत कुछ समान होगा, लेकिन बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

3. होंडा एलिवेट

होंडा कार्स इंडिया 4 सितंबर को एलिवेट मिडसाइज एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी। इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा। यह कार होंडा सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे 1.5 लीटर, NA चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड एमटी और सीवीटी से जोड़ा गया है।

4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

citroen-c3-aircross-10.jpg

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कीमतें भी अगले महीने सामने आ जाएंगी और इस मिडसाइज एसयूवी को 5 और 7 सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। यह C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक के समान CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।