भारत में 15 लाख रूपए के अंदर जल्द लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी – टाटा से लेकर महिंद्रा तक

2023-Tata-Safari-Facelift-Rendered-1

टाटा, टोयोटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड त्योहारी सीजन का फायदा उठाते हुए अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करेंगे

भारत में एसयूवी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हो रहा है, साथ ही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस साल के अंत से पहले भारत में कम से कम 4 नई एसयूवी लॉन्च की जाएंगी, जिनमें से एक इलेक्ट्रिक कार भी होगी। इनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपए के अंदर होगी और यहाँ हमने सभी प्रमुख विवरण शामिल किए हैं।

1. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-4

फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी को आने वाले महीनों में भारत में पेश किया जाएगा और उन्हें पहले ही कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। अपडेटेड एसयूवी में बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया होगा क्योंकि वे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रभावित हैं। हालाँकि, कोई यांत्रिक परिवर्तन अपेक्षित नहीं है। इंटीरियर को कई नए उपकरण मिलेंगे।

2. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo limited edition-3
mahindra bolero neo

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में होने की संभावना है। इसे सात और नौ-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा और यह 2.2 लीटर चार-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन से लैस होगी। पावरट्रेन को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसे ब्रांड की घरेलू लाइनअप में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा।

3. टाटा पंच ईवी

tata-punch-ev-3.jpg

टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले ही कई बार परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है और यह इस साल के अंत से पहले बिक्री पर आ जाएगी। यह Ziptron तकनीक पर भी आधारित होगी और दावा किया गया है कि ड्राइविंग रेंज लगभग 350 किमी हो सकती है और इसे पोर्टफोलियो में टियागो इलेक्ट्रिक और टिगोर इलेक्ट्रिक के ऊपर रखा जाएगा।

4. टोयोटा कॉम्पैक्ट कूपे एसयूवी

toyota-taisor-rendering

टोयोटा हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को जल्द पेश कर सकती है। इसे टैसर, रेज़ या रेज़ स्पेस नाम दिया जा सकता है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फ्रोंक्स की तरह इसे एक विस्तृत रेंज में पेश किया जा सकता है, लेकिन एक्सटीरियर अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बजाय वैश्विक यारिस क्रॉस से काफी प्रेरणा लेगा। इसके 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाला 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जबकि 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी उपयोग किया जा सकता है।