भारत में जल्द लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी – मारुति Fronx से लेकर लेक्सस RX तक

maruti suzuki fronx-10

मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में दो नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसमें फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी और ब्रेज़ा सीएनजी शामिल है

भारत में एसयूवी सेगमेंट का निश्चित रूप से विस्तार हो रहा है और कैलेंडर वर्ष 2023 में कई नए मॉडल आएंगे। यहाँ हमने जल्द ही लॉन्च होने वाली सभी एसयूवी के बारे में जानकारी दी है और उनके अलावा मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी और एसयूवी भी पाइपलाइन में इंतज़ार कर रही हैं।

1. सिट्रोएन eC3

भारत में सिट्रोएन C3 के इलेक्ट्रिक वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके सिबलिंग की तुलना में एक्सटीरियर बदलाव मामूली है, क्योंकि एग्जॉस्ट पाइप की अनुपस्थिति और फ्रंट फेंडर पर लगे चार्जिंग पोर्ट के अलावा कुछ अन्य अंतर नहीं है। फ्रांसीसी निर्माता तमिलनाडु में अपने उत्पादन सुविधा से eC3 का निर्यात करेगा और इंटीरियर को एक नया ड्राइव सेलेक्टर मिलेगा।

citroen ec3-4

सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक 29.2 kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक से संचालित होगी और फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो कि 57 एचपी की पावर और 143 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। यह बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर लगभग 320 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी से होगा और इसकी कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू हो सकती है।

2. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाएगा और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। फ्रोंक्स को मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। यह बलेनो के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और प्रीमियम सुविधाओं की सूची का दावा करती है।

3. मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की कीमतों की घोषणा आने वाले हफ्तों में होने की उम्मीद है और इसे 2023 ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। यह सीएनजी पावरट्रेन की सुविधा देने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी और इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड K15C चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

brezza cng-3

4. लेक्सस आरएक्स

पिछले महीने ऑटो एक्सपो में पांचवें जेनरेशन के लेक्सस आरएक्स को प्रदर्शित किया गया था और घरेलू बाजार में आने वाले दिनों में इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है। इसे RX 350h लक्ज़री और RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। यह कार दो हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा।