भारत में लॉन्च होने वाली 4 नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें, जानें डिटेल्स

RE Guerrilla 450_

रॉयल एनफील्ड अगले 6-9 महीनों में भारत में विभिन्न सेगमेंट में 4 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की योजना बना रही है

रॉयल एनफील्ड 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लोकप्रिय क्लासिक रेंज में अपडेट देखने को मिलेंगे और अगले 6 से 9 महीनों में नए मॉडल के साथ पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा। यहां रॉयल एनफील्ड की 4 आगामी मोटरसाइकिलों की जानकारी दी जा रही है।

1. गुरिल्ला 450

RE-Guerrilla-450_-3.jpg
Image Source: pink_pistons

रॉयल एनफील्ड के आने वाले मॉडलों में से एक गुरिल्ला 450 है। इस नियो-रेट्रो रोडस्टर की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह सीधे ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करेगी। इसमें लेटेस्ट हिमालयन वाला ही 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। भारत में इसकी बिक्री जुलाई या अगस्त 2024 में शुरू होने की संभावना है।

3. गोन क्लासिक 350

classic-350-bobber-patent.jpg

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को सिंगल-सीट बॉबर वैरिएंट में बदलने की तैयारी कर रही है, जिसे संभवतः गोन क्लासिक 350 नाम दिया जाएगा। इस नए मॉडल में स्टैंडर्ड क्लासिक की तुलना में एक उठा हुआ हैंडलबार, व्हाइटवॉल टायर और अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स होगा। इसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका डिज़ाइन पेटेंट कुछ समय पहले लीक हुआ था।

2. अपडेटेड क्लासिक 350

क्लासिक 350 ने रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज़ इंजन प्लेटफ़ॉर्म में प्रवेश को चिह्नित किया है, जिसने 2021 के अंत में अपनी शुरुआत के बाद से ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया प्राप्त की है। मिटीओर 350, बुलेट 350, हंटर 350 और क्लासिक 350 जैसे मॉडलों ने मजबूत बिक्री का आनंद लिया है और निकट भविष्य में इन्हें मिड-लाइफ अपडेट मिलने की उम्मीद है।

classic 350-3

उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस रोडस्टर को सबसे पहले मिड-साइकिल अपडेट मिलेगा। इसमें नई कलर स्कीम, अतिरिक्त फीचर्स और अपडेट किए गए ग्राफ़िक्स शामिल होंगे। मौजूदा 349 सीसी SOHC एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन अपरिवर्तित रहेगा, जो 20 एचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाना जारी रहेगा।

4. क्लासिक 650 ट्विन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपने छोटे सिब्लिंग क्लासिक 350 से काफी हद तक डिजाइन प्रेरणा लेगी। अपेक्षित विशेषताओं में क्रोम केसिंग के साथ एक राउंड शेप एलईडी हेडलैंप, पायलट लैंप और हैलोजन टर्न सिग्नल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट, स्पोक व्हील, मिडिल-सेट फुटपेग और एक अपराइट हैंडलबार होगा।

Royal-Enfield-Classic-650-Spied-2.jpeg

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन में पॉपुलर 648 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन होगा, जो 47 पीएस की अधिकतम पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क देगा। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। रोडस्टर में शॉटगन 650 जैसा सबफ्रेम होगा।