यहाँ टाटा, किआ और लेक्सस की आगामी एमपीवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें विभिन्न प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट लोकप्रिय है। पिछले कई सालों से एसयूवी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। वहीं भारतीय बाजार में हाल के समय में टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, अपडेटेड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा वेलफायर और मारुति सुजुकी इनविक्टो जैसी एमपीवी भी लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा ऑटोमेकर कुछ नई एमपीवी पर भी काम कर रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में लॉन्च किया जाना है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
1. नई जेनेरशन किआ कार्निवल
फेसलिफ़्टेड किआ कार्निवल अगले महीने अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और इसे पुराने जेनेरशन मॉडल के रिप्लेसमेंट के रूप में अगले साल भारत में पेश किया जाएगा, जिसे हाल ही में बंद कर दिया गया था। इसके अंदर और बाहर कई बदलाव किए जाएंगे और भारत में ये 200 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पादन करने वाले 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी।
2. लेक्सस एलएम
लेक्सस इंडिया ने कुछ समय पहले एलएम लग्जरी एमपीवी के लिए बुकिंग शुरू की थी और आने वाले हफ्तों में इसकी आधिकारिक कीमतों की घोषणा की जाएगी। लेक्सस की ये पहली एमपीवी वेलफायर पर आधारित है। दूसरी पीढ़ी की एलएम अनिवार्य रूप से वेलफायर का अधिक प्रीमियम संस्करण है और इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जाएगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
3. टाटा एमपीवी
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्रा ने हाल ही में पुष्टि की है कि कर्व और सिएरा के प्रोडक्शन वर्जन अगले साल और 2025 में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों एसयूवी को आईसीई और ईवी रूप में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा वर्तमान में उस सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट डेवलप कर रही है, जहाँ अभी तक कंपनी का कोई प्रोडक्ट नहीं है। हालांकि इस एमपीवी को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।
4. किआ इलेक्ट्रिक आरवी
किआ इंडिया इस दशक के मध्य तक भारत में एक इलेक्ट्रिक आरवी पेश करेगी। कैरेंस को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद, दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने अपने बड़े कस्टमर बेस को आकर्षित करना दोगुना कर दिया है और इलेक्ट्रिक आरवी इसमें एक बड़ी भूमिका निभा सकती है। इसको लेकर कोई खास डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं।