भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हैं ये 4 नई एमपीवी, यहाँ जानें डिटेल्स

kia carnival-3

भारत में आने वाली एमपीवी की सूची में हमने 2 किआ एमपीवी और 2 टोयोटा एमपीवी के बारे में बताया है

एमपीवी सेगमेंट ने निश्चित रूप से हाल के दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और इसी को देखते हुए हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम पेशकश इन्विक्टो एमपीवी को लॉन्च किया है। वहीं अगले 12 महीनों में हम कम से कम 4 मॉडलों के आगमन को देख सकते हैं।

1. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। निकट भविष्य में इसे नया रूप दिया जाएगा और यही मॉडल अगले साल की शुरुआत में भारत में आ सकता है। तीसरी पीढ़ी की कार्निवल को हाल ही में भारत में बंद कर दिया गया था और इसकी तुलना में आगामी प्रीमियम एमपीवी को अंदर और बाहर कई तरह के संशोधन मिलेंगे।

kia kA4

एक्सटीरियर ऑपोसिट्स यूनाइटेड डिज़ाइन दर्शन के अनुरूप होगा, जबकि ADAS, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर जैसी सुविधाओं की मौजूदगी के साथ इंटीरियर अधिक उन्नत और आधुनिक होगा। वहीं 200 पीएस की अधिकतम पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने वाले 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन को भारत के लिए बरकरार रखा जा सकता है।

2. टोयोटा एमपीवी

toyota rumion-10

टोयोटा द्वारा लंबे समय से मारुति सुजुकी एर्टिगा के बैज-इंजीनियर्ड संस्करण पर काम करने की खबरें आ रही हैं। यह टोयोटा रुमियन से अलग होगी। आगामी 7-सीटर उल्लेखनीय कॉस्मेटिक संशोधनों के साथ आ सकती है, जबकि इंटीरियर काफी हद तक एर्टिगा के समान ही रह सकता है। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसके सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

3. नई जेनेरशन टोयोटा वेलफायर

कुछ ही हफ्ते पहले टोयोटा ने वैश्विक बाजारों के लिए नई पीढ़ी की वेलफायर का अनावरण किया था और इसकी अनौपचारिक बुकिंग कथित तौर पर चुनिंदा डीलरशिप पर ली गई थी। पहले से बुक किए गए ग्राहकों को नए मॉडल के आने तक इंतजार करने के लिए कहा गया है क्योंकि इसके सितंबर या अक्टूबर 2023 के आसपास बाजार में लॉन्च होने की अत्यधिक संभावना है।

new gen toyota vellfire

नई वेलफ़ायर लक्ज़री एमपीवी को सीबीयू रूट के माध्यम से देश में लाया जाएगा और इसमें कई कॉस्मेटिक संशोधन और केबिन अपडेट शामिल हैं। भारत हाइब्रिड पावरट्रेन जारी रख सकता है। इसका आकार बड़ा हो गया है और खरीदारी के मामले को आकर्षक बनाने के लिए इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

4. अपडेटेड किआ कैरेंस

अपडेटेड किआ कैरेंस इस साल के अंत में बाजार में आ सकती है क्योंकि इसमें टॉप-एंड वेरिएंट में ADAS-आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा तकनीक जैसी नई सुविधाएं मिल सकती हैं।