भारत में लॉन्च होंगी 4 नई मिडसाइज एसयूवी, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा को मिलेगी टक्कर

New-Gen-Renault-Duster-Rendered-1

यहाँ हम आपके लिए हुंडई, टाटा, रेनो और निसान जैसे ब्रांडों की आने वाली 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी की जानकारी लेकर आए हैं

भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी की काफी मांग है और इस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों का दबदबा है। हालांकि हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट ने इन एसयूवी को कड़ी टक्कर दी है। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता को देखकर कंपनियां इस सेगमेंट मे नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। आइए, ऐसी ही 4 आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं, जो मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहचान बनाएंगी।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। नई क्रेटा को पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बेचा जा रहा है और इसका इंडिया-स्पेक मॉडल नियमित मॉडल से काफी अलग होगा। इसमें भारत-विशिष्ट कई बदलाव होंगे, जिसमें एक नया फ्रंट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप शामिल होगा। नई क्रेटा फेसलिफ्ट में नई वर्ना जैसी समानताओं के साथ अपडेटेड इंटीरियर भी मिलेगा। इसमें ADAS तकनीक के साथ कई नए सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

2024-hyundai-creta-5.jpg

साथ ही इसे डुअल स्क्रीन सेटअप, इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरैमिक सनरूफ और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। आपको बता दें कि इसे 1.5 लीटर NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

2. टाटा कर्व

टाटा मोटर्स 2024 की पहली छमाही में कर्व एसयूवी कूप का प्रोडक्शन-वर्जन लॉन्च करेगी। ये एसयूवी पहले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी और आईसीई इंजन जल्द ही लाइन-अप में शामिल होगा। ये कुछ प्रोडक्शन-स्पेक डिजाइन एलीमेंट को छोड़कर कॉन्सेप्ट की मूल स्टाइल को बरकरार रखेगी। नई कर्व एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक नई बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक लेयर्ड डैशबोर्ड मिलेगा।

tata curvv-7

यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड पैनल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और अन्य सुविधाओं से लैस होगी। नई कर्व एसयूवी में नई हैरियर और सफारी में दी गई सुविधाओं के समान ADAS तकनीक भी मिलेगी। इसके ईवी वर्जन को एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज वाला बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। साथ ही इसे 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

3. नई जेनेरशन रेनो डस्टर

नई डस्टर भारत में 2025 की शुरुआत में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए काफी इंतजार करना होगा, क्योंकि पहले के डीजल मॉडल भारत में अच्छी बिक्री करते थे और अभी भी सर्वश्रेष्ठ सस्पेंशन कॉन्फ़िगरेशन/सेटअप के लिए बेंचमार्क सेट करते हैं।
नई डस्टर का डेब्यू नवंबर में होगा और इसे पहली बार डेसिया नेमप्लेट के तहत पेश किया जाएगा। जहां डेसिया नहीं है, वहां इस एसयूवी को रेनो नेमप्लेट के तहत बेचा जाएगा। नया मॉडल आकार में बड़ा होगा और दूसरी पंक्ति और बूट में अधिक जगह प्रदान करेगा।

New-Gen-Renault-Duster-Rendered-
rendering

सिर्फ नई डस्टर ही नहीं, रेनो बिगस्टर कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन भी लॉन्च करेगी। 7-सीटर एसयूवी को नई डस्टर के साथ बेचा जाएगा और यह टाटा सफारी, हुंडई अलकाज़ार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 को टक्कर देगी। मौजूदा मॉडल की लंबाई 4,341 मिमी है, जबकि नए मॉडल का आकार बड़ा होगा और इसकी लंबाई लगभग 4.4-4.5 मीटर होने की संभावना है।

4. नई निसान एसयूवी

नई डस्टर की तरह निसान भी नए सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित एक नई मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करेगी। नए मॉडल को नए नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है या किक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया जा सकता है। इसमें नई डस्टर से कई नए कंपोनेंट और डिज़ाइन एलीमेंट साझा किए जाएंगे। सिर्फ स्टाइलिंग और इंटीरियर ही नहीं, ये एसयूवी तीसरी पीढ़ी की डस्टर के साथ पावरट्रेन विकल्प भी साझा करेगी। इसके अलावा एसयूवी को 7-सीटर वर्जन भी मिलेगा।