भारत में जल्द लॉन्च होने वाली 4 नई मिडसाइज़ एसयूवी – क्रेटा फेसलिफ्ट से टाटा कर्व तक

tata curvv-7

यहाँ हमने भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली चार आगामी मिडसाइज एसयूवी के बारे में जानकारी दी है

भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी की लोकप्रियता में इजाफा होता जा रहा है और कार निर्माताओं ने इस सेगमेंट में अपनी एसयूवी भी लॉन्च की हैं। इस सेगमेंट में क्रेटा, सेल्टोस, विटारा सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक हैं। भारत में अगले साल दो बिल्कुल नए मॉडल आएंगे, जिसमें फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व को पेश किया जाएगा, जबकि पेट्रोल-स्पेक हैरियर और सफ़ारी भी पाइपलाइन में प्रतीक्षा कर रहे हैं। यहाँ हमने सभी प्रमुख जानकारी शामिल की है।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में कदम रखेगी और इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पूरी तरह से नया डिजाइन किया जाएगा। 2024 हुंडई क्रेटा नवीनतम सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन को अपनाएगी और इसमें बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया और रियर डिज़ाइन होगा, जबकि केबिन नई सुविधाओं और तकनीक के साथ अधिक उन्नत होगा। इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसे स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग मिलेंगे और यह देखते हुए कि नई पीढ़ी की वेर्ना को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

2024-hyundai-creta-5.jpg

हम उम्मीद कर सकते हैं कि क्रैश टेस्ट आकलन पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए फेसलिफ्टेड क्रेटा में कुछ परिवर्तन किए जाएंगे। बाहरी आयाम काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान होंगे और एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा और इसे पहले से ही वेर्ना और अलकाज़ार के साथ बेचा जाता है। यह 160 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 253 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड iMT या सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

2. टाटा कर्व

tata curvv-10

टाटा कर्व को 2024 की पहली छमाही में ईवी रूप में पेश किया जाएगा और आईसी-इंजन संस्करण कुछ समय बाद आएगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसे अगले साल हैरियर और सफारी में लगाया जाएगा। यह काफी हद तक कांसेप्ट के अनुरूप होगी। यह सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और जैसी कारों को टक्कर देगी।

3. टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल

tata-safari-facelift-35.jpg

हैरियर और सफारी जोड़ी को कुछ हफ्ते पहले ही एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा अपडेट मिला था और उन्हें 2024 में लगभग 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क उत्पन करने वाला एक नया 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे 6-स्पीड एमटी या ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी ने इस पावरट्रेन को पहली बार इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।