2024 में लॉन्च होंगी 4 नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी – महिंद्रा से टाटा तक

tata curvv-15

यहाँ हमने भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 4 नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को सूचीबद्ध किया है

इलेक्ट्रिक एसयूवी क्षेत्र में वृद्धि देखी जा रही है और आने वाले सालों में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है। इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में मौजूदा बदलाव को पहचानते हुए अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड 2024 या 2025 में इस विस्तारित क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार हैं। लिहाजा हमने यहाँ उन कारों के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें इस साल लॉन्च किया जाना है।

1. मारुति सुजुकी eVX

maruti suzuki eVX-11

भारत में बहप्रतीक्षित मारुति सुजुकी eVX के इस साल के अंत में डेब्यू करने की उम्मीद है और टोयोटा साल 2025 में इस पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी। यह मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी और यह संभवतः फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ आएगी। इसमें 60 kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ लगभग 550 किलोमीटर की रेंज होने की संभावना है।

2. हुंडई क्रेटा ईवी

Hyundai-Creta-EV-2024

हुंडई क्रेटा ईवी के साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें एलजी केम द्वारा आपूर्ति की गई बैटरी की सुविधा होगी। हाल ही में संशोधित इंटरनल कंबस्टन इंजन वाली क्रेटा से खुद को अलग करते हुए इलेक्ट्रिक वर्जन नए डिजाइन के साथ आएगी। इसके अतिरिक्त एंट्री-लेवल कोना इलेक्ट्रिक के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर साझा करने की संभावना के बारे में भी चर्चा है।

3. महिंद्रा XUV.e8

mahindra XUv.e8 rendering

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 450 किमी से अधिक की रेंज हो सकती है और इसका डिजाइन पेट्रोल और डीजल वाली XUV700 से काफी मिलता जुलता होगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी INGLO प्लेटफॉर्म पर निर्मित पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा, जो कि एक मल्टीपरपज प्लेटफॉर्म है। इसमें अपने आईसीई भाई-बहन से उधार ली गई कई विशेषताएं शामिल होने की उम्मीद है।

4. टाटा कर्व ईवी

tata curvv-18

पंच ईवी की शुरुआत के बाद टाटा मोटर्स आगामी महीनों में कर्व ईवी को लॉन्च करने की तैयारी के अंतिम चरण में है और इसके उत्पादन वर्जन को नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था। इसके प्रोटोटाइप को कई बार सड़कों पर देखा गया है। कर्व ईवी दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें टॉप-स्पेक वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की प्रभावशाली रेंज देने में सक्षम होगा। वहीं इंटीरियर में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयरबैग, लेवल 2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा शामिल होगा।