जुलाई के अंत में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत की घोषणा के बाद, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा
देश में मिड साइज एसयूवी की मांग बढ़ रही है और किफायती दामों में बेहतरीन स्पेस और परफॉरमेंस की वजह से इन्हें खूब पसंद किया जाता है। मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट कई मुख्यधारा के कार निर्माताओं का प्राथमिक लक्ष्य है और आने वाले महीनों में हम भारत में कम से कम चार नए मॉडलों को लॉन्च होते हुए देखेंगे।
1. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
इस महीने की शुरुआत में किआ ने सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया था और इसकी आधिकारिक बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है। ब्रांड ने पुष्टि की है कि पहले ही दिन ही इसकी 13,400 से अधिक यूनिट बुक हो गई हैं और इसकी कीमतें इस महीने के अंत में घोषित की जाएंगी। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर को दोबारा डिजाइन किया गया है, जबकि फीचर्स लिस्ट को भी अपडेट किया गया है। 2023 किआ सेल्टोस एक नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर के टॉर्क का उत्पादन करता है और इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।
2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी और भारत में इसका डेब्यू 27 अप्रैल 2023 को हुआ था। मध्यम आकार की ये एसयूवी पांच और सात सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी और ये C3 के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। अपने हैचबैक मॉडल की तरह ही,इसकी कीमत भी आक्रामक होने की उम्मीद है। ये 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
3. होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट ने जून 2023 में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और इसे पांचवीं पीढ़ी की सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है। इस 5-सीटर कार के लिए बुकिंग डीलरशिप और ऑनलाइन पर शुरू हो गई है और इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 121 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करेगा। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी से जोड़ा गया है। साथ ही ये नवीनतम वैश्विक WR-V और CR-V से डिजाइन प्रेरणा लेती है।
4. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
कई बार परीक्षण के दौरान देखी गई टाटा हैरियर का नया रूप इस साल के अंत में सामने आने की संभावना है। डिजाइन के मामले में ये 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रभावित होगी। साथ ही इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव होंगे, वहीं इसे एक बिल्कुल नया 1.5 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है।