भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी – ई विटारा से हैरियर ईवी तक

Harrier EV

भारतीय बाजार में इस साल इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा रहने वाला है, क्योंकि कई नई कारें लॉन्च का इंतज़ार कर रही हैं

2025 में नई इलेक्ट्रिक कारों की लहर देखने को मिलेगी और इस सेगमेंट में एसयूवी का दबदबा कायम रहेगा। महिंद्रा बीई 6 और महिंद्रा एक्सईवी 9e के अलावा, आने वाले महीनों में कम से कम 4 और इलेक्ट्रिक एसयूवी शोरूम में आएंगी। यहाँ उन चारों एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. मारुति सुजुकी ई विटारा

ई विटारा मारुति सुजुकी की हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को चुनौती देने वाली एसयूवी है और इसे मार्च-अप्रैल तक लॉन्च करने की योजना है। इसे दुनिया भर के 100 से अधिक बाजारों के लिए डिजाइन किया गया है। मारुति सुजुकी ई विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला 49 किलोवाट एलएफपी बैटरी पैक स्टैंडर्ड ऑप्शन रहेगा, जो 105.8 किलोवाट (142 एचपी) मोटर के साथ पेश किया गया है।

Maruti suzuki e vitara

वहीं, 61 kWh एलएफपी बैटरी पैक द्वारा संचालित 128 किलोवाट (172 एचपी) मोटर के साथ आने वाला बड़ा बैटरी पैक 500 KM से अधिक रेंज प्रदान करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर साइड पर 10-वे पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 40:20:40 स्प्लिट रियर सीट्स के साथ 7 एयरबैग, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

2. टाटा हैरियर ईवी

Tata-Harrier-EV-3

टाटा हैरियर ईवी कंपनी की नई फ्लैगशिप ईवी है और इसमें शट-ऑफ अपर ग्रिल और वर्टिकल स्लैट्स के साथ सुंदर दिखने वाला एयर इंटेक दिया गया है। इसे 19 इंच के एयरो व्हील और दरवाजे के पैनल पर “.ev” लोगो मिला है। टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि हैरियर ईवी ट्विन-मोटर AWD सेटअप के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन यह सिंगल-मोटर FWD वेरिएंट भी पेश कर सकता है। हालांकि, पहले के लिए यह पुष्टि की गई है कि दोनों मोटरें 500 एनएम का टॉर्क पैदा करेंगी। हमें उम्मीद है कि यह फुल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी। टाटा मोटर्स मार्च तक हैरियर ईवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

3. बीवाईडी SEALION 7

BYD Sealion 7 Electric 2

बीवाईडी SEALION 7 एक डी-सेगमेंट एसयूवी है, जो मार्च तक भारत आ रही है। यह 82.56 kWh LFP बैटरी पैक के साथ प्रीमियम और परफॉर्मेंस ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। पहले में केवल एक रियर मोटर है, जो 230 किलोवाट (308 एचपी) और 380 एनएम का टॉर्क पैदा करती है, जबकि बाद वाले में दो मोटर हैं, जो एडब्ल्यूडी क्षमता प्रदान करती हैं और 390 किलोवाट (523 एचपी) और 690 एनएम का टॉर्क विकसित करती हैं। SEALION 7 प्रीमियम 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी NEDC रेंज 567 किमी है। SEALION 7 परफॉर्मेंस 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी NEDC रेंज 567 किमी है।

4. महिंद्रा XUV 3XO ईवी

Mahindra-XUV-3XO-EV_.jpg

टाटा नेक्सन ईवी को सीधे टक्कर देने के लिए एक्सयूवी 3XO ईवी को मार्केट में उतारा जाएगा। कॉम्पैक्ट सेगमेंट के अंदर एंट्री को तैयार ये इलेक्ट्रिक मॉडल थोड़ा किफायती होगा। बेस ट्रिम में इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है। एक्सयूवी 3XO में XUV400 की 40 kWh यूनिट के बजाय 35 kWh बैटरी पैक होगा। इसे एक्सयूवी 400 के नीचे स्थित किया जाएगा और उम्मीद है कि सिंगल चार्ज पर ये 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।