टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मॉरिस गैराज और किआ जैसे ब्रांड इस साल के शेष महीनों में नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं
इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को देखते हुए इस कैलेंडर वर्ष के बचे हुए महीनों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मॉरिस गैराज और किआ जैसे ब्रांडों से चार नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए इन आगामी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. टाटा कर्व ईवी
टाटा कर्व ईवी से 500 किलोमीटर से ज़्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है और यह हाल ही में लॉन्च किए गए पंच ईवी के बाद एक्टिव.ईवी प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाला दूसरा टाटा मॉडल होगा। शुरुआत में 2022 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर सामने आई यह कार फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, कनेक्टिविटी फ़ीचर और ADAS जैसे सेफ्टी फ़ीचर से लैस होगी।
2. एमजी क्लाउड ईवी
2024 के अंत तक वूलिंग क्लाउड ईवी पर आधारित इलेक्ट्रिक 5-सीटर मिडसाइज़ क्रॉसओवर भारत में लॉन्च होगी। हालांकि इसका कद एमपीवी जैसा है, लेकिन यह एक क्रॉसओवर है। कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
3. किआ ईवी9
किआ भारत में अपनी फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 की अंतिम तिमाही या 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। वैश्विक स्तर पर, यह 541 किमी की क्लेम्ड रेंज प्रदान करती है और RWD और AWD दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। एसयूवी को सीबीयू रूट के जरिए देश में आयात किया जाएगा और यह कई खूबियों से भरपूर होगी जबकि बाहरी हिस्सा नवीनतम ऑपोजिट्स यूनाइटेड फिलॉसफी पर आधारित है।
4. महिंद्रा एक्सयूवी.ई8
इस साल के अंत तक एक्सयूवी700 पर आधारित XUV.e8 के आने की उम्मीद है। इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60-80 kWh का बैटरी पैक होगा, जो एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर से ज़्यादा की ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें ट्रिपल-स्क्रीन कॉन्फ़िगरेशन और नया टू-स्टीयरिंग व्हील होगा और दोनों के डिज़ाइन पेटेंट हाल ही में जारी किए गए हैं। XUV.e8 की इक्विपमेंट लिस्ट एक्सयूवी700 के साथ साझा की जाएगी जबकि डिज़ाइन कुछ समय पहले प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट की तरह होने वाला है।